डूंगरपुर शहर में एकीकृत जलप्रदाय व सीवरेज परियोजना के लिए 210.81 करोड़ की राशि स्वीकृत

जनप्रतिनिधियों तथा हितधारकों के साथ परिचर्चा
डूंगरपुर 5 अप्रैल/राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) चतुर्थ चरण के अन्तर्गत बुधवार की ईडीपी सभागार मे परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  हेमेन्द्र नागर अतिरिक्त जिला कलेक्टर व  नगर परिषद सभापति अमृत लाल कलासुआ ने की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नागर ने कहा कि कार्य की गुणवता, समयबधता तथा कार्य के दौरान आयी समस्याओ का शीघ्रता से समाधान किया जाये। सुरक्षा मानकों से समझौता न हो।
आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता अशोक जागिंड व सहायक अभियन्ता अनिल पाटीदार ने परियोजना के तहत किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि डुंगरपूर के लिए एकीकृत जलप्रदाय व सीवरेज परियोजना के लिए 210.81 करोड की राशि स्वीकृत की गयी हैं।
जनसुविधा से जुड़े ये काम होंगे
इस परियोजना मे जलप्रदाय योजना के तहत 3 स्वच्छ जलाशय, 5 पम्प हाउस, लगभग 190 किमी पाईप लाईन तथा 12067 घरेलू जल कनेक्शन देकर उपभोक्ताओ को लाभांवित किया जायेगा। संवेदक द्वारा 10 वर्षो तक संधारण एवं रखरखाव का कार्य सम्मिलित हैं। सीवरेज योजना के अंतर्गत 4.00 एम.एल.डी का सीवरेज शोधन संयत्र का निर्माण, लगभग 63.793 किमी का सीवरेज नेटवर्क की पाईप लाइन तथा 6460 घरों का घरेलू सीवर कनेक्शन देने का कार्य किया जाना हैं।
सीएमएससी द्वितीय के पर्यावरण विशेषज्ञ महावीर सिंह तथा  एसीएम दिनेश परमार ने प्रस्तावित जलप्रदाय योजना तथा सीवरेज कार्यो की जानकारी दी। परियोजना से संबंधित पर्यावरण संरक्षण पहलुओं के बारे मे जानकारी दी। राजीव शर्मा ने सोशल सेफगाार्ड पर चर्चा की तथा इसकी विस्तृत जानकारी दी। कैप इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ ने  सामुदायिक जागरूकता जन सहभागिता,जेण्डर समानता,जन प्रतिनिधियों की भूमिका व सहयोग , आइईसी गतिविधियों और जलापूर्ति व सीवरेज योजना के क्रियान्वयन व निर्मित संपतियों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी।  खुली चर्चा के दौरान  विभिन्न वार्ड पार्षदों की शंकाओं और जिज्ञासा का सामाधान किया गया। सभापति ने कहा कि कार्य गुणवता, कार्य के दौरान आयी समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान तथा तोड़ी जाने वाली सड़कों की समय पर मरम्मत की जाए, तो सभी आपके साथ हैं। सभी सहभागियो का धन्यवाद ज्ञापन सीएमएससी के  टीम लीडर  पी.सी. चौहान ने दिया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में विरल सिंह तथा हरि सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!