ऐश्वर्या कॉलेज में एलुमिनाई मीट व फेयरवेल का आयोजन

कोंटेय मेनारिया ने मिस्टर. फेयरवेल व गर्विता माली ने मिस. फेयरवेल का खिताब जीता

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में फेयरवेल व एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि डॉ. चंद्रकला चौधरी थे।
द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में कॉलेज के  विद्यार्थियों द्वारा  सोलो सोंग , सोलो डांस,  ग्रुप डांस, फैशन शो, कॉमेडी शो प्रस्तुत किया गया।  एलुमिनाई विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज में बिताए समय को स्मरण कर अपने अनुभव साझे किए।
डायरेक्टर डॉ रक्षा शर्मा ने बताया कि कोंटेय मेनारिया ने मिस्टर. फेयरवेल व गर्विता माली ने मिस. फेयरवेल का खिताब जीता। रनर अप शोभित, ईशा कुंवर चौहान चुने गए। बेस्ट ड्रेस मेल अवार्ड ध्रुव वैष्णव और बेस्ट ड्रेस  फीमेल अवार्ड नूरीन ने प्राप्त किया। बेस्ट डांसर मेल अवार्ड मनय वर्मा ने तथा बेस्ट डांसर फीमेल अवॉर्ड सिमरन पांडे ने प्राप्त किया। बेस्ट वॉक फीमेल अवॉर्ड लकी जोशी ने प्राप्त किया । बेस्ट टैलेंट मेल अवॉर्ड हर्षवर्धन सिंह चौहान ने प्राप्त किया।एकल नृत्य की प्रस्तुति हेमलता पारीक, समूह नृत्य की प्रस्तुति ममता कुंवर , शिवानी झाला, गर्वित शर्मा , उपासना राव और कोमल भोई द्वारा दी गई।  विधि पारीक द्वारा स्टैंड अप कॉमेडी की प्रस्तुति दी गई ।  कार्यक्रम का समापन धन्यवाद देकर किया गय।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!