कंपनी के संसाधनों का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी का आरोप

उदयपुर। शहर के बोहरा गणेश स्थित शारदा नगर में कंपनी के ही संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए 8-10 कार्मिकों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है।
पुलिस के अनुसार मादड़ी में आईटी पार्क मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र एक्सटेंशन स्थित मैसर्स रीगल आउटसोर्स (इंडिया) प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक संजय नागदा पुत्र नानालाल ने गैराज सोल्यूशन एलएलसी की भारत में स्थित इकाई गैराज इण्डिया की मुख्य अधिकारी सुप्रिया मैथ्यू एवं प्रोजेक्ट पर कार्यरत 8-10 कार्मियों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में आरोपियों द्वारा गत 25 मार्च से 26 मई तक कंपनी के ही संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए धोखाधड़ी, छल्ल एवं अमानत में खयानत करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल नरपतसिंह द्वारा की जा रही है।
आॅफिस से नगदी व प्रिंटर चोरी
बेदला रोड स्थित कोहिनुर अपार्टमेंट निवासी प्रतिक पोरवाल पुत्र जगदीश चंद्र पोरवाल ने सूरजपोल थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि गत 3 अगस्त को माली कॉलोनी स्थित स्वामी नगर में बालाजी ग्रुप आॅफ कंपनी में रात में अज्ञात चोर नगदी व एचपी का प्रिंटर चुरा ले गया।
दिनदहाड़े सूने मकान से चोरी
शहर के तितरड़ी स्थित गोकुल विलेज आवासी कॉलोनी निवासी विजयसिंह पुत्र माधवसिंह राठौड़ ने सविना थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे उसे मकान का अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर सामान चुरा ले गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!