निंबाहेड़ा 10 दिसंबर. अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम मीटिंग रविवार को स्थानीय आदर्श कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर भवन में आयोजित की जा रही है।
संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल मारु ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि मीटिंग में सम्मानित सभी पदाधिकारियों सहीत राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक रूप से प्रार्थनीय है।
संगठन समिति के राष्ट्रीय महामन्त्री विरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि प्रातः 9 स्वागत-रजिस्ट्रेशन के साथ ही अल्पाहार के बाद प्रातः 10:30 मंगलाचरण व आमंत्रित अतिथि सत्कार के बाद नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा उसके पश्चात विशेष रुप से उपस्थित मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। इस अवसर पर चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
संगठन समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जयंतीलाल डांगी के अनुसार प्रातः 11:30 विधिवत मीटिंग प्रारंभ की जाएगी जिसमें एजेंडे में निर्धारित विचारणीय बिंदुओं पर विचार विमर्श के साथ संगठन को सुदृढ़ संगठित बनाने के साथ ही साधु संतों कि वैयावच्य व्यवस्था को योजनाबद्ध सुदृढ़ बनाने के लिए प्रस्ताव लिए जाएंगे।
इस अवसर पर संगठन समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सिद्धराज संघवी ने विनम्र अपील करते हुए कहा कि संपूर्ण भारत में जैन दिवाकर श्री चौथमल जी महाराज के प्रति श्रद्धावान एव समर्पित गुरुभक्तों को एक सूत्र में पिरो कर रखने के मुख्य उद्देश्य के साथ जैन दिवाकर परंपरा की मातृ संस्था अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया।