अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा

राजस्थान से कामिनी गुर्जर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया
उदयपुर, 8 फरवरी। गुर्जर समाज के स्वाभिमान और संगठन की मजबूती की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक पाटिल की अनुशंसा से अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी, महिला टीम एवं युवा टीम की घोषणा की गई है।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बच्चू सिंह बैसला ने बताया कि कार्यकारिणी में राजस्थान से उदयपुर की कामिनी गुर्जर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह टीम समाज के उत्थान, युवाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं की भागीदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेगी।
इस नई कार्यकारिणी से पूरे समाज को नई ऊर्जा और मार्गदर्शन मिलेगा। हमें विश्वास है कि यह टीम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ समाज के विकास के लिए कार्य करेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!