उदयपुर। श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर बुधवार को शक्तिनगर के वैकुण्ठ धाम अखण्ड पाठ साहेब प्रारंभ हुआ।
वैकुण्ठ धाम गुरुजी शैलेश ब्रिजवानी ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज की प्रकाश पर्व के उपलक्ष में बुधवार को प्रारंभ हुआ शक्तिनगर स्थित वैकुण्ठ धाम पर बुधवार को बड़ी संख्या में भक्तो की उपस्थिति रही ।
गुरुजी शैलेश संतकुमार ब्रिजवानी ने बताया कि श्री गुरूनानक जयंती उत्सव दिनांक 13 नवंबर बुधवार को तीन दिवसीय गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ साहिब अखण्ड हवन के साथ शक्तिनगर स्थित वैकुंठ धाम में प्रारंभ हुआ, 6 नवंबर को आसादीवार प्रातः 7:30, 8.00 बजे कथा कार्तिक ,हवन पूजा 9 बजे,तत्पश्चात आरती अरदास तथा पाठ प्रारंभ होगा, सायकल महिला सत्संग 5:00 से 6:30 बजे शाम को आरती 7:00 बजे हुई और 14 नवम्बर गुरुवार को श्री आसादीवार प्रातः 7.0 0 बजे,कथा कार्तिक प्रातः 7.30 बजे, पाठ साहेब ,आरती, अरदास उपरांत सायकल महिला सत्संग शाम 5:00 से 6:30 बजे व शाम को आरती 7:00 बजे व 15 नवंबर शुक्रवार को श्री आसादीवार प्रातः 7:00 बजे , 7.45 बजे कथा कार्तिक भोग, प्रातः 11 बजे से पुर्णा आहुति आरती अरदास उपरांत लंगर साहिब के साथ उत्सव पूर्ण होगा।
श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के इस पावन अवसर पर वैकुण्ठ धाम में चल रहे इस उत्सव में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने विशेष आस्था प्रकट की और गुरुजी के उपदेशों का श्रवण किया।