उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष पद से आकाश बागड़ी ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा संस्थापक अध्यक्ष को सौंप दिया है। बागड़ी ने बताया कि संगठन की रीति और नीति से मेल नहीं खाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से उन्होंने हाल ही में सामूहिक विवाह भी करवाया और समाज के उत्थान के लिए कई तरह की गतिविधिया भी संचालित की। समाज के निर्धन लोगों की मदद के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किया एवं एक निशुल्क एंबुलेंस चालू की। निशुल्क सामूहिक विवाह कि समाज के लोगों द्वारा काफी सराहना की गई, खटीक समाज के उत्थान के लिए वे लगातार प्रयासरत थे, लेकिन कुछ लोगों द्वारा संगठन की रीति-नीति के विरुद्ध चलने कारण उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनका खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन से कोई लेना देना नहीं है।
खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से आकाश बागड़ी का इस्तीफा
