महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की एक और अनूठी पहल : आकाश बागड़ी

उदयपुर के साथ-साथ अब जोधपुर में भी महिलाओं के लिए शुरु हो रहे है 4 प्रोजेक्ट
– जोधपुर में 13 अप्रैल को होगा प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

उदयपुर 12 अप्रैल। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन ने अपने सेवा कार्य का विस्तार करते हुए उदयपुर शहर के साथ-साथ अब जोधपुर शहर में भी समाज सेवा के 4 प्रोजेक्ट शुरू कर होने जा रहा है। इन प्रोजेक्ट में 400 से भी ज्यादा महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे जोधपुर स्थित नान्दड़ा रोड खोखरिया कस्बे में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र एवं ब्यूटी पार्लर केन्द्र का उद्घाटन होगा। बागड़ी ने बताया कि जोधपुर के अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें चार प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय किया गया। इनमें महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर, ब्यूटी पार्लर कोर्स, प्रोफेशनल मेहंदी प्रशिक्षण शिविर तथा डांस प्रशिक्षण शिविर शामिल है।
जोधपुर महिला जिला अध्यक्षा संतोष राठौड़ ने बताया कि यह सभी शिविर जोधपुर शहर में ही चलेंगे जिसके लिए रविवार को प्रशिक्षण केन्द्रों का आगाज होगा। उन्होंने बताया कि बागड़ी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम के मिशन तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संगठन काम कर रहा है। इन चार प्रोजेक्ट के लिए प्राथमिक स्तर पर ही 200 महिलाओं का पंजीयन हो चुका है, जबकि 400 से ज्यादा का लक्ष्य रखा गया है। इन महिलाओं का प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिलाने अथवा घर पर रह कर काम करने वाली महिलाओं को घर पर ही काम देने के प्रयास किए जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!