ऐश्वर्या चल वैजयंति तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज द्वारा तीन दिवसीय 14वीं ऐश्वर्या चल वैजयंती प्रतियोगिता का शुभारंभ पोस्टर प्रतियोगिता के साथ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय फाइनआर्ट कलाकार डॉ. चिन्मय डांगी एवं प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती प्रमिला शरद के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का मुख्य विषय श्रंगीलो राजस्थानश् रखा गया। प्रतिभागियों ने राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अपनी कलाकृतियों में उतारा।
पोस्टर्स में राजस्थान के रंग-बिरंगे परिधान, लोक कलाएं, ऐतिहासिक धरोहर, रेगिस्तान की सुंदरता एवं राजस्थानी लोक जीवन की झलक देखने को मिली।आगामी दो दिनों में क्रमशः निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में निबांर्क टीटी कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, स्कोलरर्स एरिना गर्ल्स बीएड कॉलेज, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, विवेकानंद कॉलेज, बीएन पीजी कॉलेज में भाग लिया। डॉ. डांगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों की रचनात्मक एवं बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता है।
कार्यक्रम का संचालन खुशमिता चंदेरिया एवं प्रिया कंसारा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रांजल मोगरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राशि माथुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में कला, लेखन एवं वाक् कौशल का विकास करना है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को  पुरस्कृत किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!