फतहनगर। शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोपड़ा में “एआई फॉर ऑल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रति जागरूक करना और भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एआई की बुनियादी जानकारी, इसके महत्व और संभावनाओं को समझने का अवसर प्राप्त किया।
किशोर सिंह चुंडावत ने “एआई फॉर ऑल” कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आज के दौर में एआई जैसी उभरती हुई तकनीकों की समझ होना आवश्यक है ताकि विद्यार्थी आगे चलकर अपने करियर में नए अवसरों का लाभ उठा सकें।” कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को एआई के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई, जैसे कि मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और एआई के रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग। विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए कई प्रश्न पूछे और तकनीक को लेकर अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया। निर्मल हृदय एजुकेशनल सोसाइटी के प्रवक्ता शैलेश सिंह ने कहा, “विद्यालय में ‘एआई फॉर ऑल’ कार्यक्रम को मिली शानदार प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं। इस पहल की सफलता हमारे समर्पित प्रशिक्षकों राजू कुंवर चैहान, शिवम् नायक परिक्षित चोबीसा,सुरजमल मेनारिया और भेरु सिंह रावल के अथक प्रयासों और शिक्षा मंत्रालय, सीबीएसई और डिजिटल इंडिया के सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाती। हमारा उद्देश्य समुदायों को ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाना है ताकि वे एक उज्जवल और तकनीक-संचालित भविष्य के लिए तैयार हो सकें।” विद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के और भी तकनीकी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। “एआई फॉर ऑल” कार्यक्रम देशभर में युवाओं और विद्यार्थियों के बीच एआई जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है ताकि वे एक तकनीकी रूप से सशक्त भविष्य के लिए तैयार हो सकें। इस अवसर पर विद्यालय के विनोद कुमार, अरविंद कुमार, जय प्रकाश, दामिनी एवं प्रिया साहू की गरिमामयी उपस्थित रही।