प्रवासी अग्रवाल समाज समिति की ओर से अटल सभागार में विचित्र वेशभूषा ओर एकल नृत्य प्रतियोगिता
उदयपुर. प्रवासी अग्रवाल समाज समिति की ओर से अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य प्रतियोगिता और स्कूली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह सेक्टर 4 स्थित अटल सभागार में हुई। मुख्य संयोजक व मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि केके गुप्ता, गुजरात की न्यायिक अधिकारी शानू गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष आरके गर्ग और अध्यक्ष एसके खेतान ने महाराज अग्रसेन की तस्वीर पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जजवलित कर किया। विचित्र वेशभूषा स्पर्धा में 6 साल तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कोई राम, कोई श्रीकृष्ण तो कोई राकेट बनकर आया। वहीं एकल नृत्य में अलग अलग आयु वर्ग में समाज के बच्चों ने अपनी नृत्य कला से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह के अंत में 100 से अधिक कक्षा 10 और 12वीं की प्रतिभाओं को सम्मान देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केएम जिंदल, सांस्कृतिक मंत्री सीपी बंसल, महिला समिति अध्यक्ष रमा मित्तल, संतोष पीत्ति, युवा मंडल के शक्ति केडिया और लवी गुप्ता और मीमांसा बंसल आदि मौजूद रहे।
इन सभी ने अपनी प्रतिभा से जीता पुरस्कार: विचित्र वेशभूषा में धृति अग्रवाल प्रथम, एकांश गोयल द्वितीय और सानिश मोर तृतीय रहे। एकल गान: कक्षा 5 में सार्वी जिंदल प्रथम, याशिका पित्ती और देवांश खेतान द्वितीय और सांझ अग्रवाल तृतीय रही। कक्षा 6 से 10 में तनायशा अग्रवाल प्रथम, मनन खेतान द्वितीय और अविका अग्रवाल तृतीय रही। एकल नृत्य में याशिका पित्ति ने शिवतांडव, मनन खेतान ने करंट करंट मेरा शहर और सार्वी जिंदल ने कालियो कूद पडियो मेला की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।