महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति की हुई एजीएम,13 सितंबर को होंगे त्रैवार्षिक आम चुनाव

उदयपुर. महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति की वार्षिक साधारण सभा की बैठक समिति के प्रथम मंजिल स्थित प्रवचन हॉल मे संपन्न हुई। सबसे पहले सचिव  ललित धूपिया ने गत साधारण सभा के मिनिटस पढ़कर सुनाए गए  जिन्हें सदन द्वारा ध्वनिमत से पारित किए गए। कोषाध्यक्ष उमेश लोढा ने गत वर्ष के आय व्यय खाते एवं बैलेंस शीट के साथ ही आगामी वर्ष 2024 -25 का अनुमानित बजट जो पूर्व मे ही सभी सदस्यों को भिजवा दिए गए थे सर्वसम्मति से पारित किए गए साथ ही बजट के मुकाबले वास्तविक आय लगभग सभी मुद्दों मे अधिक रही एवं खर्च बजट से कम ही रहे सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा अचीवमेंट की सराहना की गई l
अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी ने बताया कि समिति के त्रैवार्षिक आम चुनाव आगामी 13 सितम्बर को कराने, भोजनशाला हेतु प्लॉट क्रय करा नवीन भवन निर्माण, टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन, डी जी सेट क्रय करने, इनवर्टर ,  सी सी टीवी केमरा, स्थाई लाइटिंग लगवाने,कैरम लूडो, चेस , टेबल टेनिस, बैडमिंटन इत्यादि खेलकूद हेतु बजट आवंटन ,वरिष्ठजन सम्मान, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्य, तपस्वियों का सम्मान,  आगामी वनविहार कार्यक्रम,  देवदर्शन एवं विदेश यात्रा,  डिजिटल ऐप बनाने, मंदिर जी मे नवीनीकरण, स्थाई लाइटिंग,  लाकर निर्माण, निर्धन परिवारो एवं विद्यार्थियों हेतु को सहयोग, महिला सशक्तिकरण हेतु जूडो कराते शिविर  आयोजित कराने,भावी विस्तार हेतु भूमि क्रय करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय किए गए l राष्ट्र गान के पश्चात कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। सभा में मंचासीन बी एच बापना , आर एल कुणावत , विनोद  दलाल,  वीरेंद्र कुमार वर्डिया, फतेह सिंह  मेहता, ललित धूपिया,  श्री उमेश लोढा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी द्वारा की गई ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!