बिजनेस सर्कल इण्डिया की पहली आधिकारिक मासिक बैठक सम्पन्न
उदयपुर । बिजनेस सर्कल इंडिया की पहली आधिकारिक मासिक बैठक लेकसिटी मॉल स्थित रेडिसन ग्रीन में आयोजित हुई, जिसमें उदयपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित हुए
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम चार्टर अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया, उसके बाद में नए सदस्यों का स्वागत किया गया ।
ज्ञान मंच के माध्यम से बीसीआई के सचिव दिलीप बालचंदानी ने नए सदस्यों एवं मेहमानों को संगठन के बारे में बताया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना परिचय अपने व्यापार के साथ दिया ।
संस्थापक माधवानी बताया कि बिजनेस प्रेजेंटेशन के अंतर्गत यशवर्धन राणावत में अपने बिजनेस के बारे में जानकारी प्रदान की, कुछ सदस्यों के बीच में व्यापार का आदान-प्रदान भी हुआ, जोकि बिजनेस सर्कल इंडिया को शुरू करने का मुख्य मकसद है, इसी दौरान नए विजिटर का स्वागत किया गया, जिसमें से 6 सदस्यों तुरंत संगठन के कार्यों को देखते हुए जुड़े । अगले महीने होने वाली बैठक की रूपरेखा भी सभी के सामने बताई गई कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
माधवानी ने बताया कि आगामी 21 सितंबर को राजधानी जयपुर में बिजनेस सर्कल इंडिया का संगठन शुरू होने जा रहा है, जिसमें करीब 25 लोग एक साथ संगठन से जुड़ेंगे ।
बैठक में कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष मनीष जोशी, सह सचिव मयंक गुप्ता, प्रवक्ता चिरायु जोशी, कनेक्ट कोऑर्डिनेटर रामरतन डाड एवं नितिन दशोरा, विवेक बोर्दिया, रतन सिंह सोलंकी, जुगल शर्मा, दिनेश पटेल, अशोक कुमार गहलोत, गौरव शर्मा, संजीव पटवा, पृथ्वीराज साहू सहित समस्त सदस्य मौजूद थे ।