अंतिम प्रशिक्षण लेने के बाद गुरुवार को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे मतदान दल

लोकसभा चुनाव 2024 : सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

उदयपुर, 24 अप्रेल। लोकसभा आमचुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रेल को होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल चुनाव कार्य सम्पादित करवाने के लिए निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर दो सत्रों में होने वाले प्रशिक्षण, प्रशिक्षण पश्चात मतदान दलों की रवानगी, मतदान केन्द्रों पर ठहराव एवं अन्य सुविधाओं के साथ समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उदयपुर व सलूंबर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण गुरुवार 25 अप्रेल को दो सत्रों में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय (आर्ट्स कॉलेज) उदयपुर में सम्पन्न होगा। निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा,झाडोल, खेरवाड़ा, सलूंबर का तृतीय प्रशिक्षण प्रथम सत्र प्रातः 7 बजे एवं द्वितीय सत्र में विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, मावली  एवं वल्लभनगर का तृतीय प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे सम्पन्न होगा।
इस आदेश के तहत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण स्थान पर उपस्थित रहेंगे एवं तत्पश्चात् अपनी निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर तथा विडियोग्राफर संबंधित मतदान केन्द्र के लिए मतदान दल के साथ ही उन्ही के वाहन से प्रस्थान करेंगे व संबंधित पीठासीन अधिकारी इस बात का ध्यान रखेगें। महिलातथा दिव्यांग मतदान दलों के सदस्यों की पृथक से प्रशिक्षण स्थल पर बैठक व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तृतीय प्रशिक्षण में मतदान दलों के सभी सदस्यों को अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!