भगवान परशुराम के बाद अब राजसमंद में हनुमानजी की प्रतिमा को तोड़ा

कोयड़ गांव की घटना को लेकर हिन्दू समाज उद्वेलित
उदयपुर, 22 फरवरी। राजस्थान पुलिस उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में भगवान परशुराम की प्रतिमा तोड़ने वाले अपराधियों को पकड़ने नहीं पाई है कि इसी बीच राजसमंद जिले में असामाजिक तत्वों ने हनुमानजी की प्रतिमा खंडित कर दिया। इससे समूचे हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है।
बताया गया कि राजसमंद जिले के कोयड़ गांव में असामाजिक तत्वों ने हनुमानजी की प्रतिमा को तोड़ दिया। बुधवार सुबह मंदिर से तोड़फोड़ की आवाज सुनकर महिलाएं आई तो उन्होंने प्रतिमा को खंडित पाया। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति तब मंदिर से निकला था और उसने अपना मुंह कपड़े से ढंका हुआ था। माना जा रहा है कि उसी ने हनुमानजी की प्रतिमा के कंधे पर बैठे भगवान राम तथा लक्ष्मण की प्रतिमा को तोड़ा और भाग निकला। यह बात आग की तरह समूचे क्षेत्र में फैल गई तथा हिन्दू समाज के लोग उद्वेलित हो उठे। सूचना मिलने पर राजसमंद एएसपी शिवलाल बैरवा और थाना कांकरोली थाना अधिकारी डीपी दाधीच मौके पर पहुंचे। भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
30 साल पुराना मंदिर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि कोयड़ का हनुमान मंदिर 30 साल पुराना है। इस मंदिर की देखभाल कोयड़ निवासी रमेश भील (35) करता है। रमेश भील ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात वह रोजाना की तरह पूजा—पाठ करने के बाद करीब 9 बजे घर गया था। सुबह साढ़े 6 बजे बाद जब वह प्रात:कालीन पूजा के लिए आया तब प्रतिमा सही थी। जिसके बाद वह पूजा करके काम से चला गया। सुबह करीब साढ़े 7 बजे वार्ड की महिलाओं ने मंदिर से तोड़फोड़ की आवाज सुनी तो वह आए तब एक व्यक्ति मुंह ढंककर मंदिर से निकलते देखा। इसके बाद मंदिर में जाकर देखा तो भगवान हनुमान समेत राम और लक्ष्मण की प्रतिमा खंडित पाया। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में जुटी हई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया कि मंदिर में 100 घरों की आबादी के बीच बना हुआ है। भगवान हनुमान की प्रतिमा गांव के श्रमिक सुन्दर लाल भील ने बनाई थी।
पुलिस ने कहा नई प्रतिमा की प्रतिष्ठा कराई जाएगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही मंदिर में नई प्रतिमा की प्रतिष्ठा कराई जाएगी। उन्होंने माना कि इस तरह की घटनाओं से आस्था और धर्म को आघात पहुंचता है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी।
दो दिन पहले उदयपुर जिले में भगवान परशुराम की प्रतिमा कर दी थी खंडित
दो दिन पहले गोगुंदा क्षेत्र के रावलिया खुर्द गांव में परशुराम की प्रतिमा भी तोड़ दी गई थी। इस घटना को लेकर ब्राह्मण समाज पहले से ही आक्रोशित है। विप्र फाउंडेशन के अलावा ब्राह्मणों के विभिन्न संगठनों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई तथा नई प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!