पैतृक गांव मोक्ष धाम में किया अंतिम संस्कार
डूंगरपुर, 18 जुलाई (ब्यूरो) जिले के नरणिया गांव के रहने वाले हाल डूंगरपुर निवासी रोहित(35) पुत्र मोहन लाल कलाल की कुवैत में 15 जुलाई की रात दस बजे साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई थी। जिसका शव गुरूवार को सुबह 6 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचा। जिसके बाद शव को सुबह 9 बजे डूंगरपुर लाया गया। गमगीन माहौल में डूंगरपुर से अंतिम यात्रा नरणिया के लिए निकली। नरणिया मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक रोहित दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई और पिता के साथ रोहित कुवैत में ही बिजनेस करता था। मृतक के दो छोटे पुत्र है जिनके सर से पिता का साया उठ गया है। मौत के बाद समाज में मातम का माहौल है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।