बड़ीसादड़ी जैन मित्र मण्डल का स्नेहमिलन एवं वार्षिक सम्मान समारोह 5 को

उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल का स्नेहमिलन एवं वार्षिक सम्मान समारोह हिरणमगरी से. 4 स्थित श्री वर्द्यमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ में आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक सुनील मेहता ने बताया कि समारोह के समारोहधिपति पंजाब के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया,मुख्य अतिथि राज्य के सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री गौतम दक,समारोह अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि विधायक उदयपुर शहर ताराचन्द जैन,नगर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन होंगें।
मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने बताया कि कार्यक्रम में समाजगौरव अलंकरण से उपकुलसचिव मेडिकेप्स विश्वविद्यालय, इन्दौर के अशोक जी पितलिया, समाजविभुति अलंकरण से बड़ीसादड़ी के व्यवसायी देवेन्द्र मेहता, समाजभूषण अलंकरण से सेवानिवृत्त प्रबंधक पीएनबी के रमेश मेहता,समाज निधि अलंकरण से भीलवाड़ा के युवा उद्यमी दीपक जारोली, युवा गौरव अलंकरण से समाजसेवी एवं व्यवसायी दिलीप गदिया,समाजरत्न अलंकरण से फाउण्डर एवं सीईओ, जैन साइबर सोल्युशन, इन्दौर के वीरेन्द्र कोठारी,समाजविभुति अलंकरण हितेष मोगरा जनरल मैनेजर (सेल्स) वण्डर सीमेन्ट, उदयपुर,समाजभूषण अलंकरण वीरेन्द्र दलाल, नारी गौरव अलंकरण से निदेशक, आदिनाथ शिक्षण संस्थान की श्रीमती चन्दू कण्ठालिया,युवा गौरव अलंकरण प्रबन्धक, अल्ट्राटेक सीमेन्ट लि. पिंडवाड़ा के अनिल मेहता,आदर्श दम्पति अलंकरण से धर्मनिष्ठ दम्पत्ति एवं समाजसेवी श्री अशोक-श्रीमती मन्जूलता सर्राफ को प्रदान किया जोयगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!