एडवोकेट (डा) नितिन शर्मा बन सकते है मावली से भावी उम्मीदवार

उदयपुर। मावली सीट राजस्थान में शुरू से ही हॉट सीट रही है ऐसे में इस बार भी यहां का उम्मीदवार नाम एवम परिणाम चौकाने वाला ही होगा , जहा एक और कांग्रेस की और से बड़े नाम पुष्कर डांगी एवम राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली है और भारतीय जनता पार्टी में भी कई चेहरे है ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) ने भी मावली सीट गठबंधन में मांग कर मुकाबला रोचक बना दिया है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एनडीए से केंद्र में गठबंधन में है एवम बीजेपी इस सीट पर दाव खेल सकती है ऐसी सूत्रों से खबर है , पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवम् राज्य प्रभारी इसी सीट से आते है एवम स्थानीय ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं
राष्ट्रीय स्तर का चेहरा भी उन्हे इस सीट के लिए मौका देता है , ऊपरी स्तर पर इसमें काफी कार्य किया जा रहा है.मावली चुनावो में इस बार स्थानीय एवम बाहरी का मुद्दा बहुत प्रभावी रहेगा .
गठबंधन में सीट न दिए जाने पर रिपब्लिकन पार्टी मजबूत स्थानीय चेहरे को मैदान में उतारेगी. नितिन शर्मा कॉर्पोरेट , कानून एवम सामाजिक कार्यों में बड़ा अनुभव रखते हैं,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास जी आठवले बड़े नेता है एवम केंद्र में समाज कल्याण मंत्रालय उनके पास है. पार्टी ने पूजा प्रकरण में भी मुद्दे को केंद्र तक उठाया था एवम सहयोग किया था. स्तनीय एवम राष्ट्रीय नेतृत्व उनका दावा मजबूत करता है.आठवले ने मोदी सरकार को शुरू से समर्थन दिया है एवम मोदी के विश्वासी है

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!