उदयपुर। महाराज शत्रु दमन सिंह जी शिवरती विद्यापीठ संस्थान कि और से हर वर्ष कि भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उदयपुर शहर के युवा उद्योगपति एवम संस्था सदस्य स्वर्गीय श्री कृष्ण-कांत जी कर्णवट के आज ही के दिन जन्मदिवस पर संस्था कि और से एक बच्चे /बच्ची को गोद लिया जाता है।
संस्था कि कोषाध्यक्ष कृष्णा राठौड़ ने बताया कि संस्था ने इस वर्ष बिना पिता कि पुत्री रीना गमेती को गोद लिया गया। रीना अपनी बहन के साथ रह कर आठवीं कि पढ़ाई कर रही है।रीना के स्कूल की ,किताबो/कॉपी और कपड़ों का खर्चा संस्था द्वारा वहन किया जाएंगा।कृष्ण जन्माष्टमी में कृष्ण-कांत कि याद में कृष्णा राठौड़ द्वारा रीना को किताबे /कॉपी दी गई। स्वाभिमान रीना कि माता ने अपनी बच्ची का फोटो देने से मना किया।