स्वच्छता अपनाओ निरोगी काया पाओ- भुवनेश्वर

राजसमंद। विधानसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से पंचायत समिति देलवाड़ा को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मॉडल ओडीएफ प्लस बनाये जाने के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने आज हमेशा की ही तरह अपने प्रातः भ्रमण के दौरो की सातवी ग्राम पंचायत सेमल एवं चौदहवें गांव कागमदारड़ा में चौपाल बैठके आयोजित कर ग्रामीणों को सुखा और गीला कचरा घर से ही छांटकर अलग करने एवं अलग-अलग किये कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में निर्धारित किये गये बॉक्स में ही डालें जाने के लिये प्रेरित करते हुए प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने पर चर्चा की।

चौपाल बैठक के दौरान ही ग्रामीण ग्रामीण महिला मोहनी देवी ने बताया की मेघवाल बस्ती में महिलाएं जहॉ पानी भरने जाती है उस स्थान पर काफी गंदगी हो रखी है एवं पानी की टंकी के स्थान पर नाली टूटी होने से कीचड़ फैला रहता है साथ ही हेण्डपम्प के यहां भी कीचड़ होने से वहां हेण्डपम्प का थाला यदि कुछ जमीन स्तर से उपर उठा दिया जावे तो कीचड़ की समस्या का निदान हो सकता हैै इस अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारी को इसे ठीक करने के निर्देश प्रदान किये उपस्थित पंचायत कार्मिकों ने सात दिवस में नाली मरम्मत एवं हेण्डपंप का थाला जमीन स्तर से उपर करवा दिये जाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट ओडीएफ प्लस बनाने का लिया संकल्प
ग्रामीणों को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने कहा की आपकी ग्राम पचांयत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत उदयमान श्रेणी में तरल कचरा प्रंबधन में कार्य करते हुए ओडीएफ प्लस घोषित किया है। आगामी चरण में ओडीएफ प्लस की द्वितीय श्रेणी उज्जवल बनाना है, इसके लिए ग्रामीणों से अपील की कि आप लोगो के सहयोग से ही गांव में ठोस कचरा प्रबन्धन का कार्य बेहतर तरीकें से किया जा सकता है इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे एवं इसमें सभी का सहयोग इसमें अपेक्षित रहेगा इस पर गांव वालो ने स्वच्छता के कार्य में सहयोग करने की सहमति दी तथा गांव को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया।

सेमल में हरी झंडी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की की शुरुआत
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने सेमल में कचरा संग्रहण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की शुरूआत की एवं लोगों को प्रतिदिन एकत्रित कचरा इसमे कचरा डालने के लिये प्रेरित किया।

अब तक सात पंचायतों के चौदह गांवों जन-जागृति हेतु किये प्रयास
विधानसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से पंचायत समिति देलवाड़ा को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मॉडल ओडीएफ प्लस बनाये जाने के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान अब-तक देलवाड़ा पंचायत समिति की सात ग्राम पंचायतों उथनोल, करोली, उपली-ओडन, केसुली, नेगड़िया, मण्डियाणा, सेमल के चौदह गांवों में प्रातः भ्रमण कर ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जन-जागृति हेतु चोैपाल बैठके ले चुके है जिससे इन गांवों में स्वच्छता के प्रति लोगों में जन जागरूता आई है।

गली, मौहल्लो में पैदल भ्रमण कर लोगो को कर रहे प्रेरित
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान पंचायतों में गली, मौहल्लो मे पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों को सुखा एवं गीला कचरा घर से ही अलग-अलग कर निर्धारित स्थान पर डाले जाने हेतु प्रेरित कर गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु हाथ जोड कर अपील कर रहे है।

इस दौरान जिला समन्वयक नाना लाल सालवी, खण्ड समन्वयक गोपाल कृष्ण यादव, सरपंच लीला बाई, पंचायत समिति सदस्य मांगुसिंह परमार, समाजसेवी अमरसिंह परमार, अशोक मुमार सेठिया, कमल किशोर, रामसिंह, लोगर सिंह, मोहन लाल लौहार, मोतीलाल, मुकेश वैष्णण, गेरसिंह, सीता राजपुत, यशोदा राजपुत रमेश चन्द्र सालवी आदि उपस्थित थें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!