प्रतापगढ़, 11 मार्च। प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2025 के लिए दिनांक 11.03.2025 को परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र (ADMIT CARD) ऑनलाईन जारी कर दिये हैं। *पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने बताया कि संबंधित विद्यालय के संस्थाप्रधान शाला दर्पण पोर्टल (https://rajshaladarpan. rajasthan.gov.in/Class5th 8thExam/Home/HomePage.aspx) पर अपने स्कूल/विद्यालय लॉगिन से EXAM ACTIVITY MENU में जाकर “School wise Roll Number List/Admit Card” option से डाउनलोड / प्रिण्ट प्राप्त कर लेवें। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र पर परीक्षा समयविभागचक्र (टाईमटेबल) भी मुद्रित किया गया है।
प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8) 2025-प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8) 2025 के परीक्षा कार्यक्रम (संशोधित) के अुनसार परीक्षा का आयोजन समय- सांय 2.00 बजे से सायं 4.30 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम के अनुसार 20 मार्च 2025 गुरुवार को अंग्रेजी (02), 22 मार्च 2025 शनिवार को हिन्दी (01), 24 मार्च 2025 सोमवार को विज्ञान (07), 26 मार्च 2025 बुधवार को सामाजिक विज्ञान (08), 29 मार्च 2025 शनिवार को गणित (09) व 2 अप्रैल 2025 बुधवार को तृतीय भाषा संस्कृत (71)/उर्दू (72)/गुजराती (73)/सिन्धी (74)/पंजाबी (75)/संस्कृतम् (95) (संस्कृत शिक्षा विभाग) की परीक्षा आयोजित होंगी।
प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8) 2025-प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8) 2025 के परीक्षा कार्यक्रम (संशोधित) के अुनसार परीक्षा का आयोजन समय- सांय 2.00 बजे से सायं 4.30 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम के अनुसार 20 मार्च 2025 गुरुवार को अंग्रेजी (02), 22 मार्च 2025 शनिवार को हिन्दी (01), 24 मार्च 2025 सोमवार को विज्ञान (07), 26 मार्च 2025 बुधवार को सामाजिक विज्ञान (08), 29 मार्च 2025 शनिवार को गणित (09) व 2 अप्रैल 2025 बुधवार को तृतीय भाषा संस्कृत (71)/उर्दू (72)/गुजराती (73)/सिन्धी (74)/पंजाबी (75)/संस्कृतम् (95) (संस्कृत शिक्षा विभाग) की परीक्षा आयोजित होंगी।