प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील और गंभीर

– एराव नदी पर क्षतिग्रस्त पुलिया की हुई मरम्मत
-खोरापाड़ा गांव में सड़क निर्माण हेतु भेजा प्रस्ताव
प्रतापगढ़,29 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील और गंभीर है। एसई पीडबल्यूडी ने बताया की पीपलखूंट उपखंड के बावड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में एराव नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कार्य करवाया गया है। बता दें की इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, पुलिया की मरम्मत की गई है। यह मरम्मत कार्य ग्रामीणों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है, जिससे अब यातायात सुगम हो सकेगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
पीपलखूंट के खोरापाड़ा गांव में सड़क निर्माण कार्य हेतु भेजा प्रस्ताव –उन्होंने यह भी बताया की जिले के पीपलखूंट इलाके के ग्राम पंचायत महुवाल के खोरापाड़ा गांव में सड़क की अनुपलब्धता के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए, तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य के लिए 298 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दिया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!