जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक
उदयपुर, 13 जून। आईसीआईसीआई फांउडेशन के माध्यम से संचालित आरसेटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की पहली त्रैमासिक बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर के निर्देशन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई।
बैठक में एडीएम राठौड़ ने आरसेटी के माध्यम से अब तक हुए प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण और उसके पश्चात स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने अन्य विभागों से समन्वय किया जाना चाहिए। इससे बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। उन्होंने राजीविका की महिलाओं को आरसेटी प्रशिक्षण से जोड़ने का भी सुझाव दिया। आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ किसी न किसी वस्तु का उत्पादन कर रहे लोगों को प्रोत्साहित करने उद्योग विभाग से समन्वय कर बाजार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। प्रारंभ में आईसीआईसीआई आरसेटी के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने आरसेटी गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2700 अभ्यर्थियों के लिए 100 प्रशिक्षण आयोजित करने का लक्ष्य है। अब तक सेल फोन रिपेयरिंग एण्ड सर्विस तथा टू व्हिलर सर्विस के दो कैम्प पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने आरसेटी के माध्यम से संचालित अन्य गतिविधियों यथा स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना, सोलर पैनल लगाना आदि के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में जिला उद्योग अधिकारी श्री चोखाराम ने विभाग की ओर से संचालित ऋण योजनाओं की जानकारी दी। समिति सदस्यों तथा विभागीय प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय से डॉ आरएस राठौड़, कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रभारी डॉ पीसी भटनागर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ शरद अरोड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से हर्षित पंचौरी, मत्स्य विभाग से सहायक निदेशक डॉ अकील अहमद, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से खुशबू शर्मा, मरूधरा ग्रामीण बैंक से मयंक चौबीसा, श्रम विभाग से श्री कमलेश, बैंक अधिकारी अभिषेक रंजन, रोजगार कार्यालय से राजेंद्र अजमेरा, आरसेटी से वैभव गुप्ता, लोकेश मेहरा, राष्ट्रवल्लभ व्यास आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार शरद माथूर ने व्यक्त किया।
उदयपुर जिले में 11915 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य
वार्षिक साख योजना 2024-25 का अनुमोदन
लीड बैंक जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक
उदयपुर, 13 जून। मार्गदर्शी बैंक कार्यालय, उदयपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् कीर्ति राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें आगामी वित्तवर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक साख योजना का विमोचन एवं अनुमोदन किया गया। बैठक में जिले की जमा-अग्रिम के मूलभूत आकड़ों, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण उपलब्धि, साख-जमा अनुपात, कृषि ऋण एवं अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई।
अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि जिले में उपलब्ध संसाधनों का समुचित दोहन एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए बैठक में आगामी वित् वर्ष के लिए वार्षिक साख योजना 2024-25 का अनुमोदन सीईओ जिला परिषद द्वारा किया गया। इसमें अगले वित् वर्ष के दौरान जिले में संचालित सभी बैंकों को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 11915 करोड़ रूपए के ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित् वर्ष 2023-24 में माह दिसंबर 2023 तक के प्राप्त आकड़ों के अनुसार बैंकों ने वार्षिक लक्ष्य 8485 करोड़ रूपए के मुकाबले 8304 करोड़ की उपलब्धि प्राप्त कर ली है जो कि 98 प्रतिशत है। भारतीय रिज़र्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी गौरव गुप्ता ने सभी बैंकों को साख जमा अनुपात में सुधार करने, कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह बढ़ाने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निर्देशित किया।
बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नीरज यादव, आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष कुमार, आईसीआईसीआई बैंक से अभिषेक रंजन तथा अन्य सरकारी विभागों के विभागाध्याक्षों ने भाग लिया। मार्गदर्शी बैंक के मोहन जाखड़ ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।
राजस्थान में अब 4 राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समितियां
– उदयपुर के राहुल भटनागर होंगे अध्यक्ष
– पर्यावरण मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
– खनन परियोजनाओं के पुनर्मूल्यांकन में करेंगी सहयोग
उदयपुर, 13 जून। खनन परियोजनाओं के पुनर्मूल्यांकन को लेकर गठित राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण के सहयोग के लिए अब राजस्थान में 2 के बजाए 4 राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति होंगी। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी करते हुए दो और कमेटियां गठित की हैं। इसमें उदयपुर जोन के लिए गठित एसईएसी-4 में सेवानिवृत्त सीसीएफ एवं एनटीसीए मेम्बर राहुल भटनागर को अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी में उदयपुर के ओमप्रकाश शर्मा, नवीनकुमार व्यास, सतीश कुमार श्रीमाली व डॉ अनुपम भटनागर को सदस्य तथा सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर के अपर मुख्य पर्यावरण अभियंता को मनोनीत किया है। कमेटी का कार्यक्षेत्र उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा रहेगा। प्रदेश स्तर पर गठित एक अन्य राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (एसईएसी-3) के अध्यक्ष दयाराम सहारण को नियुक्त किया गया है।