एडीजे शर्मा ने बार एसोसिएशन सलूंबर के अधिवक्ताओं के साथ ली बैठक

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में
उदयपुर, 5 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के संबंध में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बार एसोसिएशन सलूंबर के अधिवक्ताओं के साथ बैठक ली। बैठक में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण करने पर चर्चा की। इस अवसर पर एडीजे प्रवीण कुमार, किरण कुमार चौहान आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान एडीजे शर्मा ने उपकारागृह सलूंबर का भी औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण बंदीजन के निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, एसटीडी, मुलाकात, विद्युत आपूर्ति, वाटर कूलर, पंखों की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!