एडीजे शर्मा ने विभिन्न संस्थाओं का किया निरीक्षण

उदयपुर, 03 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर, सेवा परमों धर्म द्वारा संचालित बालगृह, राजकीय किशोर गृह, राजकीय संप्रेक्षण गृह व रेती स्टैंड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय वृद्धाश्रम व हिरण मगरी पुलिस थाने में संचालित महिला परामर्श केन्द्र की विजिट भी की। एडीजे शर्मा ने प्राधिकरण उदयपुर में इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्र छात्राओं को प्राधिकरण की गतिविधियों से अवगत कराया।
शर्मा ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर व पूर्व में आवासित रही महिलाओं के फीडबैक रजिस्टर की जांच की गई। राजकीय किशोर गृह व राजकीय संप्रेषण गृह में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। राजकीय संप्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत बालकों को निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्रदान किए जाने वाले अधिवक्ताओं के बारे में जानकारी ली। तारा संस्थान द्वारा संचालित राजकीय वृद्धाश्रम बलीचा में वृद्धजन के अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। हिरण मगरी पुलिस थाने में संचालित महिला परामर्श केन्द्र की विजिट के दौरान महिला परामर्श केन्द्र में आने वाली महिलाओं के बारे में संधारित रजिस्टर की जानकारी ली। बाल कल्याण समिति उदयपुर की विजिट के दौरान बाल श्रम हेतु जाने वाले बच्चों को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। रेती स्टैंड क्षेत्र में संचालित रैन बसेरे का भी अवलोकन किया।
वहीं दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर में इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्र छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोको अभियान, रैन बसेरा अभियान के बारे में बड़गांव व चित्रकूट नगर क्षेत्र में आमजन को जागरूक किया गया।

ईण्टाली में ग्रामीणों ने लिया विकसित भारत का संकल्प
उदयपुर, 3 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मावली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईण्टाली के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में शिविर हुआ। विधानसभा मावली संकल्प यात्रा प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल, भाजपा मण्डल संयोजक रोशन लाल सुथार, आदि अतिथि जनप्रतिनिधिगण का स्वागत स्थानीय प्रतिनिधिगण एवं सरपंच ने किया। शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास, तहसीलदार मावली डॉ. रमेश चन्द्र वडेरा एवं राजस्व विभाग के भू. अभिलेख निरीक्षक जगदीश रेबारी, पटवारी, पंचायतीराज, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, पीएचईडी विभाग आदि के अधिकारी एवं कार्मिक एवं लगभग 810 लाभार्थी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। रथ की वीडियो स्क्रीन, बुकलेट, केलेण्डर एवं पम्पलेट के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। वंचित पात्र लोगों के आवेदन तैयार किए। लाभार्थी के अनुभव के वीडियो क्लिप बनवाए गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा।

पंचायत उपचुनाव
जिले में 6 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

उदयपुर, 03 जनवरी। जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत 11 पंचायतों के 12 वार्डो में 6 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है और एक पर कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है। इनमें झाड़ोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धोबावाड़ा का एक, फलासिया की पंचायत अंबासा के दो वार्ड, गिर्वा की टीडी पंचायत का एक, कुराबड की सुलावास पंचायत का एक, सायरा की रोयडा पंचायत एक वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुआ। फलासिया की आंजरोली खास में एक वार्ड पंच पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!