उदयपुर। पर्यटन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुकी लेकसिटी उदयपुर देश—विदेशी पर्यटकों के लिए ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सहित विभिन्न क्षेत्र की सेलिब्रिटी के लिए घूमने का बेहतर डेस्टीनेशन बन चुका है। आए दिन यहां यहां मशहूर लोग छुट्टियां बनाने या अन्य कामों के लिए आते हैं। गुरुवार को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रीर जैलीन फर्नांडिज भी उदयपुर आई। पता चला है कि वह किसी विज्ञापन सीरिज के लिए फोटो शूट कराने आई हैं। इससे पहले वह यहां लेक पीछोला के बीच स्थित ऐतिहासिक जगमंदिर में आयोजित शाही शादी में प्रस्तुति देने आई थी।
जैकलीन डबोक एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची। शुक्रवार को फोटो शूट के बाद वह वापस मुम्बई लौट जाएंगी। जैकलीन अकसर अपनी यात्रा को लेकर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर करती है लेकिन इस बार उन्होंने अभी तक जानकारी शेयर नहीं की है। उल्लेखनीय है कि हाल ही उनकी नई फिल्म रणवीर सिंह के साथ आने वाली है और वह उसकी रिलीज को लेकर उत्साहित है, जिसका प्रोमो उन्होंने इस्टाग्राम पर शेयर भी किया हुआ है। इससे पहले जैकलीन जेंटलमैन, अलादीन, हॉउसफुल 2, जुड़वाँ 2 और मिसेस सीरियल किलर और हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत—पुलिस में नज़र आ चुकी है।
फोटो शूट के लिए उदयपुर आई अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़
