डूंगरपुर, 27 फरवरी/राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से प्रगति वार जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने जिन ब्लॉको के कार्य लंबित है, उन सभी को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने रजिडेन्सी स्कूलों और हॉस्टल संबंधित उपखण्ड अधिकारी शीघ्र तैयार कर 3 मार्च तक भिजवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने रीको के अधिकारी से दूरभाष पर बात कर उपखण्ड क्षेत्र चिखली एवं साबला में निरीक्षण कर भूमि चिन्हित करने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बजट घोषणा के अनुरूप जिले में पीएचसी, सीएचसी, इंदिरा गांधी निर्मित बालिका छात्रावास, गडामोरैया व काकरादरा की पुलिस चौकी, कृषि कॉलेज, बालिका कॉलेज, टेक्नीकल आईटीआई, खेल मैदान, ट्रोमा सेन्टर आदि के बारे में भूमि चिन्हित कर शीघ्र की प्रपोजल बनाकर भिजवाने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के लंबित कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये है। एवं उच्च जलाशय के लंबित कार्यो की मॉनिटरिंग करते हुए पूर्ण करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने गैर खातेदारी में आबादी भूमि के आवंटन की जानकारी लेते हुए जिन जिन ब्लॉकों में आबादी भूमि की रिपोर्ट लंबित है, उनको पूर्ण करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले में सभी ब्लॉकों का शत-प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर एल.एन.मंत्री ने जिले में आने वाले त्यौहारों एवं चुनावों को देखते हुए संवेदनशीलता बरतते हुए किसी भी कार्य में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने होली के त्यौहार को देखते हुए जुलुसों, रैलियों, डीजे एवं धार्मिक कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करते हुए परमिशन देने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने संबंधित अधिकारियों से ग्राम सभाएं की जानी है, उसकी जानकारी देेते हुए सभी ब्लॉकों तारीख तय करने के निर्देश प्रदान किये है। बैैठक में संबंधित विभागीय वार अधिकारी मौजूद रहे।
माह मार्च 2023 की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी
डूंगरपुर, 27 फरवरी/जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने माह मार्च 2023 की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी किया है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 13 मार्च को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, आबकारी निती के संबंध में न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना में बैठक सायं 03 बजे, आबकारी दुकानों की अवस्थिति संबंध में प्राप्त शिकायतों पर समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, जिला स्वास्थ्य समिति, एनआरएचएम समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस सब कमेटी की बैठक सायं 04.00 बजे व मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक सायं 5.30 बजे, 14 मार्च को जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैैठक प्रातः 11 बजे, आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला स्तरीय वनाधिकारी समिति की बैठक सायं 03 बजे, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की बैठक सायं 4.30 बजे व जिला पर्यावरण समिति की बैठक सायं 05 बजे, 15 मार्च को स्वयं सहायता समूह की समीक्षा बैठक सायं 03 बजे व डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक सायं 05 बजे, 16 मार्च को विशेष जनसुनवाई, लोक सेवाएं (सम्पर्क समाधान, एलएसजी, टाईम्स, सुनवाई का अधिकार अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम) की बैठक प्रातः 10 बजे, जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैैठक प्रातः 11 बजे, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे व जिला जन अभव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार 20 मार्च को महिला को अविलम्ब राहत एवं सहायता देने हेतु महिला समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बाल संरक्षण इकाई की बैठक सायं 03 बजे, जिला स्तरीय बंधक श्रमिक समिति की बैठक सायं 3.30 बजे, प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक सायं 04 बजे, मत्स्य पालक विकास अभिकरण के लिये स्थाई प्रबंध समिति की बैठक सायं 4.30 बजे व जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक सायं 05 बजे, 21 मार्च को जिला सड़क सुरक्षा समिति प्रातः 11 बजे, जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति (विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र पीएमइजीपी टास्क फोर्स) की बैठक दोपहर 12 बजे, महिला अत्याचार निवारण समिति की बैठक सायं 3.30 बजे, अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1995 के नियम 4 के अन्तर्गत समीक्षा बैठक सायं 04 बजे व अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा बैठक सायं 4.30 बजे, 27 मार्च को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा एवं अवैध खनन संबंध समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा, बजट घोषणा एवं प्रदत्त निर्देशों संबंधी बैठक सायं 03 बजे व 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन क्रियान्वयन हेतु समिति की बैठक सायं 04 बजे तथा 28 मार्च को जिला स्थाई विद्युत समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला हॉर्टीकल्चर डवलेपमेन्ट सोसायटी एवं आत्मा की बैठक प्रातः 11.30 बजे, पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक सायं 03 बजे एवं जिला लाइन स्टॉक मेंशन समिति की बैठक सायं 3.30 बजे आयोजित की जाएगी।