डूंगरपुर, 01 मार्च । रीट परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी से जबरन जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो सरकारी कार्मिकों पर कार्रवाई की है। जिलेभर में इस घटना को लेकर रोष था, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तत्काल कदम उठाए।
कलेक्टर और एसपी ने की सख्त कार्रवाई : डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सुंदरपुर परीक्षा केंद्र की फील्ड सुपरवाइजर सुनीता कुमारी को निलंबित कर दिया है। वहीं, पुनाली केंद्र पर तैनात हेड कांस्टेबल शिवलाल को पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन ने लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई परीक्षा में अनावश्यक सख्ती और धार्मिक आस्था के उल्लंघन को देखते हुए की गई है।
घटना से नाराजगी, प्रशासन ने दिया कड़ा संदेश : परीक्षा के दौरान धार्मिक मान्यताओं से जुड़े इस तरह के कृत्य को लेकर परीक्षार्थियों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी थी। सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा में रहा, जिसके बाद प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर नियमों का पालन जरूरी है, लेकिन किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद अन्य परीक्षा केंद्रों पर तैनात कार्मिकों को भी स्पष्ट संदेश दिया गया है कि वे परीक्षा के दौरान नियमों के पालन में संयम और संवेदनशीलता बरतें।