पशु क्रूरता का आरोपी गिरफ्तार : फेमस होने कुत्ते के साथ मारपीट करते हुए रील बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी
प्रतापगढ़ 7 अप्रैल। प्रतापगढ़ जिले में थाना केसरियावाद पुलिस ने साइबर सेल की सूचना पर पशु क्रूरता के आरोप में गांव भणावता निवासी आरोपी दिनेश मीणा पुत्र चोखला (19) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेमस होने के लिए कुत्ते के साथ मारपीट करते हुए रील बनाकर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया था।
जिला एसपी विनीत कुमार बंसल को पशु अधिकार कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद् मेनका गांधी ने रविवार को आवश्यक कार्रवाई के लिए एक वीडियो भेजा था, जिसमें एक व्यक्ति कुत्ते के साथ मारपीट कर रहा था। इस पर एसपी बसंल ने साईबर सैल टीम को आरोपी की पहचान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वीडियो पोस्ट करने वाले अभियुक्त का पता लगा टीम ने एसएचओ केसरियावाद को पूरी जानकारी दी।
एसपी बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह एवं सीओ केसरियावाद नानालाल सालवी के सुपरविजन में एसएचओ रमेश चन्द्र एवं साइबर सैल प्रभारी एएसआई प्रताप सिंह मय टीम द्वारा आरोपी दिनेश मीणा को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दिनेश मीणा ने दिनु टिमली नाम से इंस्टाग्राम आईडी बना रखी है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिये वीडियो व रील बनाकर पोस्ट करने का आदी है। इसी के चलते इसने इसने कुत्ते के साथ मारपीट करते हुए का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल की थी।
इस कार्रवाई में एसएचओ रमेश चंद्र व एएसआई प्रताप सिंह सहित थाना केसरियावाद से हेड कांस्टेबल महेश चंद्र, मोहन पाल, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व राकेश शामिल थे।