अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी

14 प्रकरण दर्ज कर 1643400 रुपये की शास्ती लगाई*\
उदयपुर 17 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 14 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 16 लाख 43 हजार 400 रुपएआरोपित की गई।
खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक महोदय भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसआईटी टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गोगुन्दा में 7 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध खनिज बजरी व 1 डम्पर खनिज मार्बल खण्डा, पुलिस थाना झाडोल में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज बजरी, पुलिस थाना सुखेर में 1 डम्पर खनिज बजरी व पुलिस थाना खैरवाडा में 2 ट्रेलर खनिज चाईना क्ले एवं पुलिस थाना ऋषभदेव में 1 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज मैसेनरी स्टोन (गिट्टी) का जब्त किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!