चित्तौड़गढ़ में विवाहिता को पिलाया एसिड, दो साल से कर रहा था दुष्कर्म

उदयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले के निकुम्भ क्षेत्र की एक विवाहिता के साथ दो साल से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जब महिला ने उससे पीछा छुड़ाना चाहा तो आरोपित ने उसे जबरन एसिड पिला दिया। जिसके चलते महिला की तबियत खराब हो गई और अब वह उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी तबियत खराब बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के होश में आने के बाद निकुम्भ थाने के सहायक उप निरीक्षक असलम को उसके बयान लेने के लिए भेजा गया। जिसके आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। बताया गया कि पीड़िता के साथ आरोपित ने मारपीट भी की थी, जिसके चलते उसे कई जगह चोटें आई हैं। बताया गया कि निकुम्भ कस्बे का बशीर पुत्र कमरूद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में आरोपित बशीर को सहयोग करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जिसमें बशीर की पत्नी, भाई असलम भी शामिल हैं। जिनकी मदद से ना केवल बशीर ने पीड़िता की पिटाई की, बल्कि उसकी जान लेने के लिए उसके मुंह में एसिड उंडेल दिया था। जो पीड़िता को मरा समझकर फरार हो गए थे। आरोपितों के फरार होने के बाद पीड़िता को उसके परिजन और पड़ोसी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसका प्रारंभिक उपचार किया और हालत बिगड़ने पर उदयपुर के संभागीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी यहां हालत स्थिर बताई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!