उदयपुर। भींडर थाना पुलिस ने किराना की दुकान से चोरी के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। रविवार को अदालत में अवकाश होने पर तीनों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया था।
भींडर थानाधिकारी पूनाराम ने बताया कि किराना दुकान में चोरी के मामले में चौहानों का खेड़ा—भींडर निवासी नरेशलाल पुत्र जयराम, सुरेश पुत्र लालू और वजेराम पुत्र शंकरलाल निवासी को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ 15 सितंबर सिसोदियों का गुड़ा निवासी हरिराम पुत्र नारायण ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि उसकी आलुखेड़ा रोड पर किराने की दुकान है। जब सुबह दुकान खोलने के लिए गया तो दुकान की खिड़की टूटी हुई मिली। साथ ही दुकान का सामान और करीब 1500 रुपए गायब थे।