उदयपुर। जिले के झाडोल थानान्तर्गत गत दिनांक 14.05.2024 को प्रार्थी वालचन्द पिता हरजी निवासी बिजली थाना फलासिया जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि कल दिनांक 13.05.2024 को मेरे फुफाजी सुरेश ने मुझे फोन करके बताया कि आपके भाईबन्द थावरा पिता जीवा खराडी व उसके भाई राजू पिता जीवा खराड़ी निवासी चतरपुरा की आपस में लड़ाई हो जाने से राजू ने अपने बड़े भाई थावरा के साथ लठ से मारपीट कर दी। जिससे थावरा के शरीर पर मारपीट करने से ज्यादा चोट आने से थावरा की मौत हो गई। पडोसियों ने बताया कि इन दोनो भाईयांे के बीच पुराना जमीन का विवाद चल रहा है। जिस कारण दोनो भाई आये दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 97/2024 धारा 302 आई.पी.सी. में दर्ज कर अग्रिम अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं श्री महावीर सिंह शेखावत वृताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में श्री कर्मवीर सिंह थानाधिकारी, झाडोल मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त राजु उर्फ राजमल पिता जीवा निवासी चतरपुरा पुलिस थाना झाडोल जिला उदयपुर को डिटेन कर पुछताछ करने पर अपने बडे भाई थावरा खराडी की हत्या जमीन विवाद को लेकर शराब के नषे मंे आपसी कहासुनी को लेकर करना स्वीकार किया है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है।