ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 9.70 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर, 04 अक्टूबर। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 9.70 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान देवसिंह उर्फ बकाजी (46) के रूप में हुई है, जो गुजरात के मेहसाणा जिले का रहने वाला है। मामला 27 मार्च को दिलीप मेघवाल नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया कि 20 फरवरी को उन्हें एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें डीमैट खाता खोलकर ऑनलाइन ट्रेडिंग (डिब्बा ट्रेडिंग) के जरिए अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया। आरोपी ने अलग-अलग बैंक खातों में 9.70 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब पीड़ित ने मुनाफे के बारे में पूछा, तो आरोपी ने बार-बार झूठी दिलासा दी और आखिर में फोन बंद कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी कीपहचान की। सादे कपड़ों में पुलिस ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और ठगे गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। अभी पुलिस आरोपी से और जानकारी जुटा रही है ताकि अन्य संभावित पीड़ितों तक पहुंचा जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!