अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर 11 सितंबर।  सूरजपोल थाना पुलिस अवैध मादक पदार्थ एमडीएम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी एवं सूरजपोल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अशफाक हुसैन उर्फ राजन पुत्र गनी निवासी नया सर्राफा बाजार थाना धानमण्डी हाल किशनपोल के कब्जे से 126 ग्राम एमडीएमए पदार्थ बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

दस लाख की रिश्वत मांगने वाले थानाधिकारी की जमानत खारिज
उदयपुर 11 सितंबर. दस लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपी थानाधिकारी की जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक राजेश पारीक ने बताया कि अगस्त 2024 में परिवादी दशरथ गायरी निवासी खेडा थाना पिपलोदा जिला रतलाम (मध्यप्रदेश) ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की कि प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी उसे डोडा चूरा मामले में झूठा फंसाने की धमकी दे रहे हैं। साथ उन्होंने ये भी पेशकश की है कि यदि 10 लाख रुपए दोगे तो इस मामले से तुम्हारा नाम हटा दिया जाएगा। जबकि उसने ऐसा कोई अपराध नहीं किया। परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी थानाधिकारी को उसके दलाल गुड्डू प्रजापत निवासी भचुंडला प्रतापगढ़ राजस्थान के जरिए 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार ​कर लिया। जेल में बंद आरोपी थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोलंकी (46) पुत्र ओंकारलाल निवासी सुखदेवी नगर शास्त्री सर्कल थाना सुखेर हाल पुलिस निरीक्षक थाना अरनोद जिला-प्रतापगढ राजस्थान और उसके दलाल गुड्डूलाल उर्फ कांतिलाल पुत्र रामलाल ने बुधवार को कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई, जिसे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संख्या—1 के विशिष्ट न्यायाधीश मनीष अग्रवाल ने खारिज कर दिया।

महिला के गले चेन तोड़कर बदमाश फरार
उदयपुर 11 सितंबर. शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में बदमाश 60 वर्षीया महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार महिला चंदा हरकावत एम रोड़ स्थित अपने घर के बाहर टहल रही थी कि तभी काले रंग की पल्सर बाइक आए दो बदमाश महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया, इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता आरोपी आंखों से ओझल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की छानबीन में जुटी है।

मारपीट कर लूटे 25 हजार, रिपोर्ट दर्ज
उदयपुर, 11 सितंबर. जिले के सायरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर 25 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल छीन लिया। पीड़ित सिंगाराम पुत्र देवाराम गमेती निवासी जोरिया वागुणी सायरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सुरेश पुत्र उदाराम गमेती, पवनी पत्नी कालू गमेती, सौम्बू पत्नी लसमा गमेती निवासी जोरिया वागुणी सायरा, इन्दर गमेती तथा उसकी पत्नी जीजकी निवासी मुण्डा का खेत सायरा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि वह 19 अगस्त की रात को अपनी जीपों के किराए का कलेक्शन के 25 हजार रुपए लेकर अपने घर जोरीया जा रहा था। जोरीया चौराहे पर छुपकर बैठे आरोपियों ने उसे पीटा और फोन तथा नकदी छीन ली।

जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 11 सितंबर. एक युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में डबोक थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अनिल पुत्र कैलाश चन्द्र मेघवाल निवासी मेडता डबोक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने गजराज सिंह उर्फ बंटी उर्फ गज्जू पुत्र रूप सिंह राव निवासी मेडता डबोक ने पिछले वर्ष उसके घर में घुसकर जातिगत गाली—गलौच करते हुए महिलाओं से अभद्रता की। पुलिस की निष्क्रियता के चलते तत्पश्चात आरोपी ने अपने साथियों के साथ फिर से जानलेवा हमला कर मारपीट की। पीड़ित की पुन: रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!