35.300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर, 23 जनवरी: जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान 35.300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गौतमलाल पुत्र शंकरलाल निवासी कटेवडी खेरवाडा के कब्जे से 35.300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर(स्मेक) जब्त की गई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

एसीबी के अधिकारी होंगें सम्मानित
उदयपुर, 23 जनवरी: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्य क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्यप्रदर्शन एवं विशिष्ट कर्तव्यपरायणता की पहचान और सराहना के लिए 26 जनवरी को महानिदेशक का सेवा डिस्क व महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इनमें प्रतापगढ़ ब्यूरो के एएसपी विक्रम सिंह परमार, उदयपुर एसीबी की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत, कांस्टेबल उमेश टेलर को महानिदेशक का सेवा डिस्क से सम्मानित किया जाएगा जबकि एसीबी उदयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी दलपत सिंह को महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

सड़क पर कचरा डालते ट्रैक्टर जब्त, लगाया जुर्माना
उदयपुर, 23 जनवरी: शहर की सड़कों पर गुरुवार को भराव डालते हुए ट्रैक्टर को नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर मौके से ही जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि काफी समय से स्वरूप सागर किनारे नई पुलिया, दूध तलाई जल बुर्ज मार्ग, ब्रह्मपोल मस्जिद के आसपास आदि इलाकों में देर सवेर ट्रैक्टर आदि वाहनों से भराव डालकर शहर की सुंदरता को बिगाड़ा जा रहा है। निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी ने गुरुवार को एक ट्रैक्टर ब्रह्मपोल मस्जिद के पास स्वरूप सागर रोड पर भराव डालते हुए रंगे हाथों पकड़ कार्रवाई करते हुए जब्त किया। साथ ही ट्रैक्टर मालिक से 2000 रुपए जुर्माना वसूल करते हुए भविष्य में भराव इत्यादि नगर निगम सीमा क्षेत्र में नहीं डालने के लिए पाबंद कर छोड़ा।

खेत में करंट से महिला झुलसी
उदयपुर, 23 जनवरी: जिले के घासा क्षेत्र में खेत में नीलगायों से फसल बचाने के लिए लगा रखे करंट के तार की चपेट में आने से महिला झुलस गई। पुलिस के अनुसार पप्पूलाल डांगी ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका व बाबूलाल डांगी का खेत पास पास होने से बाबूलाल ने फसल को नीलगाय से बचाने के लिए लकड़ी के खंभे खड़े कर उस पर करंट के तार लगा रखे थे। इसकी चपेट में आने से उसकी मां भंवरीबाई डांगी झुलस गई।

वृद्धा के गले से सोने की चेन झपटी
उदयपुर, 23 जनवरी: जिले के फतहनगर में सब्जी लेने बाजार जा रही वृद्धा के गले से सोने की चेन बदमाश झपट फरार हो गया। पुलिस के अनुसार प्रेमलता पत्नी शांतिलाल जैन ने पुलिस का दी रिपोर्ट में बताया कि वह सब्जी लेने बाजार में जा रही थी। तभी रेलवे अंडरपास के निकट बाइक सवार बदमाश उसके गले में झपटा मार करीब दो तोला वजनी सोने की चेन ले फरार हो गया।

कार की टक्कर से अधेड़ की मौत
उदयपुर, 23 जनवरी: जिले के टीड़ी क्षेत्र में कार की टक्कर से हाईवे किनारे खड़े अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दिलीप पुत्र अंबालाला मेघवाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता अंबालाल (55) टीडी बस स्टेड पर उदयपुर जाने के लिए हाईवे किनारे खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आई कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हा गया। टीडी चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ट्रेक्टर की किश्ते नहीं चुकाने का मामला दर्ज
उदयपुर, 23 जनवरी: फाइनेंस पर ट्रेक्टर खरीद कर उसकी किश्ते नहीं चुका ट्रेक्टर को खुर्द बुर्द करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार प्रतापनगर निवासी कपिल कृपलानी ने लालूगिरी पुत्र नानूगिरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमे बताया कि लालूगिरी ने उससे फाइनेंस कंपनी से फांइनेंसशुदा ट्रेक्टर दो मार्च 2022 को खरीदा। एग्रिमेंट के अनुसार छह माह के भीतर इस वाहन का ऋण जमा कराने की जिम्मेदारी आरोपी ने ली थी।गत 12 अप्रेल 2023 को फाइनेंस कंपनी से कर्मचारी उसके पास आए और ट्रेक्टर का ऋण बाकी बताया। इस पर आरोपी से संपर्क किया तो उसने को जवाब नहीं और नही ऋण जमा कराया। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी ने ट्रेक्टर का खुर्दबुर्द कर दिया।

नकली सोना देकर दुकानदार से हड़पे पांच लाख
उदयपुर, 23 जनवरी: शहर में एक कपड़ा व्यावसायी को अपनी बहन की शादी बताते हुए नकली सोना पकड़ा कर पांच लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार देवाली स्थित सीताराम मंदिर के पास निवासी राजेंद्र श्रीमाली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गत 3 जनवरी को पिंउवाड़ा सिरोही निवासी रमेश गमेती फतहपुरा स्थित उसके कपड़े की दुकान पर आया और अपनी बहन की शादी होने की जानकारी देते हुए दयनीय आर्थिक स्थिति बताते हुए कहा कि उसे मजदूरी करते समय खुदाई में सोने जैसा धातु मिला है जो वह उसे दे देगा उसके बदले वह उसे रकम दे दे। धातु के टुकड़े की जांच कराने पर असली सोना पाया। इस पर रमेश गमेती ने उसे करीब 100 ग्राम वजनी सोने जैसा धातु देते हुए दस लाख रुपए मांगे। राजेंद्र ने बताया कि कपड़ा लाने के लिए उसके पांच लाख रुपए रखे थे जो उसने रमेश को दे दिए। वह धातु गोल्ड बैंक में जांच कराने गया तो उसमें पता चला कि वह आर्टिफिशयल गोल्ड है। तब वह वापस अपनी दुकान पर गया तो रमेश गमेती वहां से गायब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी।

भवन निर्माण सामग्री चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 23 जनवरी: शहर के सविना थाना क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री चोरी करने के मामले में वांछित शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है।

पुलिस के अनुसार बोयना मावली निवासी शंकरलाल पुत्र सवाजी ने सविना थाने में गत दिनों दी रिपोर्ट में बताया कि आम्बाफला रोड स्थित भगवतीलाल के बाड़े में रखे उसके भवन निर्माण सामग्री में से गत 20 अक्टूबर 2024 की रात को लोहे की करीब 36 प्लेटे चोरी हो गई। इस मामले में वांछित आरोपी आशाराम उर्फ आशु उर्फ आशुड़ा पुत्र दूदा निवासी शिव मंदिर के पास धोल की पाटी को  सविना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बाड़े से लोहे की प्लेटे चुराना स्वीकार करने के अलावा रंग विहार डाकन कोटड़ा में सूने मकान से जेवरात व गैस टंकी चोरी, गोवर्धनविलास में सूने मकान से  नगदी व जेवरात चोरी करने का भी खुलासा किया। निर्माण सामग्री चोरी के मामले में उसे तीन साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!