हत्या के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर, 17 नवंबर : जिले की ऋषभदेव थाना पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मणी देवी पत्नि नारायण निवासी बिलख गडावत थाना ऋषभदेव ने 1 नवंबर को दी पुलिस रिपोर्ट में बताया ​था कि वह अपने मकान के सामने बीड (खेत) में बकरियां चरा रही थी। उसके घर पर उसकी बेटी कांता व जमाई बाबूलाल आए हुए थे। शाम के 4 बजे के आस—पास जब बाबूलाल दुकान पर गुटखा लेने गया तो रास्ते में मिले दिलीप पुत्र मनोहर लाल उसके साथ हाथपाई करते हुए उस पर धारदार चाकू से कई वार कर किए। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। लगातार 11 दिन तक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत जूझने के बाद बा​बूलाल की मौत हो गई। जिला पुलिस अधिकारी के आदेश पर ऋषभदेव थानाधिकारी घनश्याम सिंह की टीम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दिलीप पुत्र मनोहर निवासी बिलख कलावत गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!