बाइक चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरी की कई वारादत कबूली 

डूंगरपुर, 02 जून।  चौरासी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी की कई वारदात कबूली हैं। वहीं, पुलिस फरार चल रहे उसके 2 साथियों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया- यशवंत कुमार लखारा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसमें बताया- 12 मई को रात के समय गेंजी से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में पड़ताल करते हुए आरोपी संजय उर्फ कमलेश (21) पुत्र गटूलाल बरडा निवासी लाडसौर को कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट से जेल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गैंजी से बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली। वहीं, पुलिस ने चोरी हुई बाइक भी उसके कब्जे से बरामद की है। आरोपी ने कुंआ, चितरी, चौरासी और धंबोला थाना क्षेत्र में चोरी की कई वारदाते कबूल की है। पुलिस चोरी करने में उसके साथी जीवा पुत्र रामलाल निवासी महूडी और अशोक पुत्र कांतिलाल मीणा निवासी सुवेरी की तलाश कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!