दुकान से दिन दहाडे़ नगदी चुराने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। जिले के सलुम्बर थानान्तर्गत गत 3 दिसम्बर 22 प्रार्थी अंकित कुमार पुत्र अजीत कुमार जैन निवासी आजाद मोहल्ला, सलुम्बर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट प्रस्तुत की कि उसकी आजाद मोहल्ला, छोटा गणपति मंदिर के सामने दुकान है। जहां आज सुबह काउण्टर पर 11 बजे के करीब माॅ श्रीमती गुणमाला बैठी हुई थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान पर शक्कर लेने आया मेरी माॅ शक्कर लेने के लिये पीछे की तरफ गई, वापस काउण्टर पर आयी तब तक उस व्यक्ति ने काउण्टर के नीचे पडे 43250 रूपये का एक बण्डल उठा लिया व थोडी देर खडा रहकर शक्कर लेकर चला गया। थोडी देर बाद पिताजी दुकान पर आये तो काउण्टर पर पडे रूपयो के बारे में पुछा तो माॅ को पता चला कि वह अज्ञात व्यक्ति शक्कर खरीदने के बहाने आया व 43250रूपये चुराकर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं श्रीमती सुधा पालावत, वृत्ताधिकारी वृत सलुम्बर के सुपरविजन में लीलाधर मालवीय थानाधिकारी, सलुम्बर मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में भगवतीलाल उर्फ भगला पिता नानजी निवासी धावडा,झल्लाराको बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भगवतीलाल थाना झल्लारा का आदतन अपराधी है तथा पूर्व में चोरीके04 मुकदमें दर्ज होकर चालान न्यायालय में पेश किये गये है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः लीलाधर मालवीय थानाधिकारी, सलुम्बर, अशोक कुमार हैडकानि., भेरूलाल हैडकानि., विक्रमसिंह हैडकानि., पुश्कर कानि. ,गोपाल कानि., प्रवीणसिंह कानि. थाना झल्लारा, गणेशराम कानि. थाना झल्लारा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!