उदयपुर, 25 दिसंबर : नगर निगम के स्वामित्व वाले भूखंडों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लीज डीड और नामांतरण पत्र जारी कराने के मामले में हिरणमगरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 25 फरवरी 2022 को नगर निगम की शिकायत के आधार पर हिरणमगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। शिकायत में आरोप था कि सेक्टर—3 स्थित नगर निगम के भूखंड संख्या 708 से जुड़े दस्तावेजों की कूटरचना कर लीज डीड जारी करवाई गई थी।
एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह के निर्देशन और एसओजी के उप महानिरीक्षक परिस देशमुख के सुपरविजन में मामले की जांच आगे बढ़ी। 15 मई 2023 को प्रकरण का अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वाति शर्मा को सौंपा गया।
जांच में आरोपी दीपक सिंह चौहान (31) निवासी यूआईटी कॉलोनी पुरोहितों की मादड़ी की संलिप्तता पाई गई। उसने कूटरचित दस्तावेजों पर लिखावट कर लीज डीड जारी करवाने में भूमिका निभाई थी। टीम ने 24 दिसंबर को दीपक सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह और उनकी टीम का अहम योगदान रहा। यह गिरफ्तारी फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।