बैंक धोखाधडी के मामले में02साल से फरारअभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोटडाः दिनांक 21.07.2020 को प्रार्थी कमल सक्सेना क्षैत्रिय प्रबंधक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, उदयपर नेरिपोर्ट पेश की कि मै प्रार्थी राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, उदयपुर का क्षैत्रिय प्रबंधक होकर उदयपुर क्षैत्र की समस्त बैंक शाखाओं का प्रबंधन व शिकायत निवारण कार्य मुझ प्रार्थी के जिम्मे है। विगत कुछ माह में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा कोटडा, उदयपुर में कुछ अनियमिता एव गलत तरीके से ग्राहको के बचत खातो से पैसे निकालने की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर बैंक द्वारा विभागीय अन्वेषण किया गया। जिसमे राजस्थान मरुधरा ग्रमीण बैंक शाखा कोटडा में ग्राहको के बचत खातो मंे धन निकासी की काफी गडबडी मिली। जिस की जॉच करने पर पता चला की उक्त सभी ग्रहको के बचत खातो मंे धन निकासी मंे अनियमितता की गई और ग्राहकों के हस्ताक्षर व अगुंठा निशानी गलत होने पर भी फर्जी व्यक्तियांे ने मिली भगत कर बैक से पैसा उठा लिया। कुछ ग्राहको के बचत खातो के साथ किसी अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड फर्जी तरीके से लिंक कर पैसा उठा लिया गया। बैक के विभागीय अन्वैषण के अनुसार बैंक कार्यालय सहायक रामलाल मीणा, राजेश कुमार मीणा एव बीसी राजा राम व अन्य की भूमिका उक्त फर्जी तरीके से किये गये लेनदेन में सामने आयी है तथा उक्त तीनो ने अन्य दलालों व लोगांे के साथ मिली भगत कर ना सिर्फ बैंक को आर्थिक नुकसान पहुचा धोखाधडी की है बल्कि बैंक के प्रतिष्ठा को धुमिल किया है।वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 94/2020 धारा 409, 420 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास कुमार शर्मा वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,मुख्यालय व राजेष कसानावृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में रामसिह थानाधिकारी, कोटडामय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण मेंवांछित अभियुक्त राजेष पिता पुरणमल निवासी सुर्य मन्दिर, सिनेमा के पीछे, पायलेट नगर, आगरा रोड, जिला दौसा हाल राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक,शा़स्त्री नगर, बाडमेर को बाडमेर से बाद पुछताछ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकरन्यायिक अभिरक्षा भेजा गया।
टीम सदस्यः रामसिह थानाधिकारी, कोटडा, महेन्द्र हैड कानि.1903(विशेष भूमिका) ,अशोक कुमार कानि.448(विशेष भूमिका)।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!