अभिनन्दन लक्ष्मी गौशाला का उद्घाटन आज

उदयपुर। बलीचा स्थित ध्यानोदय तीर्थ मे निर्मित हुई अभिनन्दन लक्ष्मी गौशाला का 12 अक्टूबर शनिवार दोपहर 1 बजे लोकार्पण किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल करेंगे। समारोह मुख्य अतिथि एवं समारोह रत्न गोपाल पालीवाल एवं गौशाला के निर्माणकर्ता मोहनलाल जोशी, विशिष्ठ अतिथि नगर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन, समारोह गौरव सचिन सर्वा होंगे।
ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि विशेष रूप से इस गौशाला में देसी नस्ल की गाय को कैसे रखा जाय, इस पर ध्यान और शोध भी किया जाएगा। इस गौशाला को निर्माण मंे प्रेरणा गुरु माँ सुप्रकाश मति माताजी की रही है। यह ध्यानोदय तीर्थ बालीचा का एक नया प्रकल्प होग। इस अवसर पर विशेष पूजा मंे 11 महिलाओं द्वारा जल कलश से पूर्ण गौशाला को शुद्ध किया जाएगा और पूजा होंगी उसके बाद सकल शाकाहारी समाज को समर्पित लोकार्पण सभी अतिथि द्वारा किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!