उदयपुर। देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने अब्दुंल कादर खान को महासचिव नियुक्त किया गया। जिस पर महाराणा उदयसिंह मार्केट उदियापोल तोप के सामने स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कादर खान को साफा एवं 101 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन किया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए खान ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा एवं ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में युवाओं को संगठन के साथ जोड़ने का प्रयास करूंगा। उल्लेखनीय है कि खान हमेशाा कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता रहे और हमेंशा अपनी पार्टी के प्रति कार्य निष्ठा को देखते हुए उनको यह जिम्मेदारी मिली। अब्दुल कादर खान को महासचिव बनाये जाने से युवा कार्यकर्ताओं में जोश व संगठन को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के नेता रोशन मेहता, आमीन पठान, पूर्व पार्षद राशीद खान, अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दिकी, मुस्लिम लाईफ केयर के फिरोज खान, अमीर मोहम्मद शेख, सलीम खान, आशिक खान आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अब्दुल कादर खान उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के महासचिव मनोनीत
