खुद ने तय की शादी की सारी प्लानिंग
8 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम
उदयपुर : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी बेटी आयरा की नुपूर शिखरे संग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंच गए थे। होटल ताज अरावली में उनकी शाही शादी की तैयारियां चल रही है। जिसके फंक्शन 8 जनवरी से शुरू होंगे और 10 जनवरी तक चलेंगे।
आमिर खान अपने छोटे बेटे आजाद के साथ पिछोला झील के बीच बने ताज लेक पैलेस होटल में ठहरे हैं, जबकि उनकी बेटी आयरा, दामाद नुपूर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ताज अरावली में रूके हैं। आठ जनवरी को संगीत सेरेमनी के साथ शाही शादी की शुरूआत होगी। जिसमें खुद आमिर खान अपनी बेटी के लिए स्पेशल सॉन्ग गाने वाले हैं। इसमें आर्टिस्ट की टीम उनका साथ देगी, जो यहां आ चुके हैं। मेहंदी सहित अन्य रस्मों के लिए थीम भी आमिर खान ने खुद तय की हे। यहां तक वेडिंग वेन्यू से लेकर दूल्हा—दुल्हन की एंट्री, खाने का मैन्यू तक भी आमिर खान ने तय किया है।
बेटी आयरा की शादी में गाना गाएंगे आमिर
