सुंदर सिंह भंडारी जी की जन्म जयंती पर गोवर्धन सागर स्थित उनकी प्रतिमा पर की पुष्पांजलि हुई विचार गोष्ठी

उदयपुर 12 अप्रैल । अपने जीवन के समर्पण से लाखों कार्यकर्ताओं के निर्माण को करने वाले जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्री सुंदर सिंह भंडारी की जन्म जयंती पर गोवर्धन सागर स्थित उनकी प्रतिमा पर पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें संगठन का शिल्पी बताया।

पुष्पांजलि पक्ष स्वर्ण जयंती पार्क पर जनसंघ के संस्थापक सदस्य आदरणीय सुंदर सिंह जी भंडारी की जन्म जयंती पर आयोजित  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शहर जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ सांसद मन्नालाल रावत सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर,विधायक फूल सिंह मीणा उप महापौर पारस सिंघवी लोकेश द्विवेदी कुंती लाल जैन रजनी डांगी  जिला उपाध्यक्ष तख्त सिह शक्तावत ,खूबी लाल पालीवाल जिला मंत्री करण सिंह शक्तावत मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल विजयलक्ष्मी कुमावत, सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष अमृत मेनारिया मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी ,कन्हैयालाल वैष्णव महेश पुरी गोस्वामी, सुनील चौधरी ,मोहन मीणा कमलेश शर्मा, मोहन डांगी ,प्रताप सिंह, रुचिका चौधरी, पूर्व पार्षद संतोष मेनारिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बंशीलाल खटीक ने सुंदर सिंह जी भंडारी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं कहा कि जब भंडारी जी दीनदयाल जी उपाध्याय के साथ प्रचारक बनने के लिए सरसंघचालक श्री गुरु जी के पास गए तब उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय को तो प्रचारक बना दिया लेकिन भंडारी जी को कहा कि पहले नौकरी करके कमाने के लायक बन जाओ फिर आपको प्रचारक लगाएंगे तो भंडारी जी विद्या निकेतन में पढ़ने लगे एवं प्रधानाचार्य बनने के बाद पुन श्री गुरु जी के पास गए कि अब मैं कमाने लग गया हूं अब मैं प्रचारक बनना चाहता हूं ऐसे श्रेष्ठ लोगों के कारण आज भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी विचार को लेकर देश को परम वैभव के लिए कार्य कर रही है अगर भंडारी जी चाहते तो नौकरी लग गए थे अपना जीवन यापन कर सकते थे लेकिन उन्होंने राष्ट्र सेवा को प्राथमिकता दी अध्यक्षता उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने की एवं कहा कि सुंदर सिंह भंडारी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी उनके पद चोन पर चल सकें उन्होंने अपना पूरा जीवन संघ संगठन एवं देश के लिए समर्पित किया इस तरह हमें भी अपने सारे कार्य करते हुए राष्ट्र को प्रथम रखते हुए अपने जीवन को सफल बनाना है कार्यक्रम में सांसद मन्नालाल रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि उसे समय जनसंघ के लोगों के लिए कार्य करना आसान नहीं था पूरे देश में जनसंख्या लोगों को प्रताड़ित किया जाता था और सरकारों के हास्य पर संघ व संगठन के लोग रहते थे उसे समय देश में जनसंख्या को खड़ा करना एवं उसके बाद जनता पार्टी व भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करना आसान कार्य नहीं था आज मोदी जी के कार्यों से भारतीय जनता पार्टी देश की चारों दिशाओं में फैल चुकी है और हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है आज हम सभी शपथ ली कि राष्ट्रवाद की जो विचारधारा हमारे पूर्वजों ने दी है उसे पर हम खरे उतरे कार्यक्रम का संचालन  सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष श्री अमृत  मेनारिया ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!