शहर के प्रतापनगर में मकान में हुई चोरी में पादरी गैंग के एक शातिर आरोपी को मध्यप्रदेश के गुना से किया गिरफ्तार 

डूंगरपुर, 03 जुलाई(ब्यूरो) शहर की प्रतापनगर कॉलोनी में गत दिनों एक मकान से नगदी एवं जेवरात चुराने की वारदात में पादरी गैंग के एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी भगवानलाल ने बताया कि भेहणा हाल प्रतापनगर कॉलोनी निवासी अशोक कुमार पुत्र जयंतिलाल  जैन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 10 जून की रात प्रार्थी के मकान के पीछे की खिडकी तोडक़र बदमाश मकान के अंदर प्रवेश कर गए तथा मकान का सारा सामान बिखेर दिया। बदमाश अलमारी को खोल अलमारी में पड़े तीन किलो चंादी  व एक तोला सोने के जेवरात तथा 40 हजार रूपए नगद चुरा ले गए। पडौस में प्रार्थी के भाई के मकान में डा. गौरव यादव किराए पर रहते है उस मकान में भी पीछे की खिडक़ी तोडकर वहां पर भी सामान बिखेर दिया। कोतवाली पुलिस ने दल का गठन कर तकनीकी आधार पर सीसीटीवी फूटेज, कॉल, लोकेशन के आधार पर वारदात का खुलासा कर वारदात में शामिल पादरी गैंग के एक शातिर आरोपी परसराम पुत्र बालचंद पादरी सोलंकी निवासी खेजडा चक विश्रवानगर थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी परसराम से गहन पूछताछ जारी है। चुराई गई नगदी एवं जेवरात बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। ज्ञात रहे आरोपी परसराम आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों  एवं राजस्थान के कोटा व जयपुर जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी ,नकबजनी, लूट, डकैती तथा अवैध हथियार  रखने एवं मारपीट के 16  प्रकरण दर्ज है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!