रोटरी के सेवा कार्यो की ब्रान्डिंग कर पब्लिक में रोटरी की ईमेज बढ़ायें
उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा आज रोटरी बजाज भवन में एक दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट पब्लिक ईमेज सेमिनार आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न रोटरी डिस्ट्रिक्ट से आये वक्ताआंे ने रोटरी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की ब्रान्डिंग कर जनता में रोटरी की ईमेज बढ़़ानें पर जोर दिया।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की प्रान्तपाल डॉ. राखी गुप्ता ने कहा कि अब तक पब्लिक हमारी इसलिये नहीं बढ़़ पायी की हमनें सेवा कार्य तो बहुत किये लेकिन उनकी सही तरीके से ब्रान्डिंग नहीं की। रोटरी ने तो वैश्विक स्तर पर इतनें सेवा कार्य किये कि वह विश्व शंाति पुरूस्कार पाने तक का हकदार थी। ईमेज में इम्प्रूव करना है तो हमें स्वयं में आत्मविश्वास जगाना होगा।
कोटा से आयी प्रान्तपाल निर्वाचित प्रज्ञा मेहता ने कहा कि हमें रोटरी में ऐसे सेवा कार्य करनें चाहिये जो पब्लिक में हमारी ब्रान्ड बना सकें। ब्रान्ड हमसें और हमारी विश्वसनीयता से बनता है। विश्व में 2 मिलीयन गैर लाभकारी संगठन सेवा कार्य कर रहे है। हमें उनसे सेवा कार्या में प्रतिस्पर्धा कर और अपनी ब्रान्ड ईमेज बनानी है।
वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी को यदि अपनी पब्लिक ईमेज बढ़ानी है तो रोटरी के सेवा कार्यो से युवाओं को जोड़़ना होगा। उन्होंने कहा कि दिखेंगे नहीं तो बिकेंगे नहीं,इसलिये किये जाने वाले सेवा कार्यो को प्रमुखता से जनता को बतायें। रोटरी के साथ माउथ पब्लिसिटी जुड़ी हुई है। अपनी ब्रान्ड के क्रियेटर खुद है। हर संगठन अपने कार्य की शुरूआत दूसरे संगठन को देखकर ही करता है। पत्रकारिता चौथा स्तम्भ नहीं है। पत्रकारिता का कार्य न्यायपालिका, विधायिका एवं कार्यपालिका के बीच समन्वय स्थापित करना है।
रोटरी प्रान्त 3060 की पूर्व प्रान्तपाल बड़ौदा की पिंकी पटेल ने कहा कि रोटरी की नई पीढ़ी रोटरी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो को नही जान पाती है क्योंकि उन्हें रोटरी के बारें बताया ही नहीं जाता है। 120 वर्षो तक सेवा कार्य करने के बाद भी हमें पब्लिक ईमेज पर बात करनी पड़ रहीं है। जहंा जिस वस्तु की आवश्यकता है उस क्षेत्र में उसके ही प्रोजेक्ट किये जायेंगे तो वे जनता के लिये काफी लाभप्रद रहेंगे।
पूर्व प्रान्तपाल बलवन्त चिराना ने कहा कि व्यक्ति के व्यवहार, पहनावें,बॉडी लेग्वेंज,समाज के प्रति उसकें योगदान से उसकी पब्लिक ईमेज बनती है। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि अपने कार्यो से रिच को एक्सपान्ड करनी चाहिये। रोटरी सदस्य अपने आप में एक ब्रान्ड है। यंग लीडर्स को डवलप करना चाहिये।
निवर्तमान प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने कहा कि रोटरी ने अब तक अनेक सिग्नेचर प्रोजेक्ट से अपनी ईमेज बनायी है और अब वक्त आ गया है कि उस ईमेज को और बढ़़ाया जायें जिसके लिये रोटरी क्लबों को अपने सेवा कार्यो में जनता से जुड़े प्रोजेक्ट को जोड़ने होंगे। सेमिनार को पूर्व प्रान्तपाल रमेश चौधरी,प्रान्तपाल मनोनीत अरूण बगड़िया ने भी संबोधित किया।
समारोह में पब्लिक ईमेज परं इस सत्र में कार्य करने वाले रोटरी क्लबों रोटरी क्लब रिंगस,रोटरी क्लब दौसा, रोटरी क्लब हेरिटेज,रोटरी क्लब उदयपुर,रोटरी क्लब बापूनगर, रोटरी क्लब जयपुर, रोटरी क्लब जयपुर रॉयल, रोटरी क्लब मरूगन्धा, रोटरी क्लब मींरा, रोटरी क्लब दृष्टि, रोटरी क्लब कोटा, रोटरी क्लब उद्यम, रोटरी क्लब पाली सहित अन्य रोटरी क्लब को अतिथियों, उनके प्रतिनिधियों को उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में सेमिनार चेयरमैन दीपक सुखाड़िया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेमिनार के आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। समारोह में रोटरी क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव शैलेन्द्र सोमानी,जयेश पारीख,आशीष बांठिया, रविन्द्र पारीख,रोटरी कलब उदयपुर के अध्यक्ष अनिल छाजेड़,रोटरी क्लब अशोका के अध्यक्ष गिरीश राजानी, मुुकेश माधवानी,डॉ. स्वीटी छाबड़ा,प्रीति सोगानी, रमेश मोदी,गजेन्द्र जोधावत,ंसजीव जोधावत,दीपक गोयल, आशीशसिंह,ऋषि कोठारी,विजय वाधवानी,अभिषेक पोखरना,विकास नलवाया सहित अनेक रोटरी सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सेन ने किया। ईश वंदना गुनीत मांेगा ने प्रस्तुत की। अंत में आभार दीपक शर्मा ने ज्ञापित किया।