–जैथलिया ग्राम पंचायत में बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न, बाल आयोग के सदस्य हुए सम्मिलित
-ग्राम पंचायत स्तरिय बाल संरक्षण समिति जैथलिया की बैठक संपन्न, ग्राम पंचायत ने लिया बाल मित्र पंचायत का संकल्प
प्रतापगढ़ 30.10.24 । बालश्रम, बाल विवाह एवम् बच्चों का शोषण हमारे समाज पर कलंक है l निराश्रित या बेसहारा बच्चों की यदि आप मदद करना चाहते है तो उसकी जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या बाल संरक्षण समिति को दे तभी उसका बेहतर संरक्षण हो पाएगा, नहीं तो बालश्रम के दलदल में वह अपना बचपन आहूत कर देगा l उक्त विचार बाल अधिकार विशेषज्ञ एवम् पूर्व सदस्य राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या ने ज़िले के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र पीपलखूंठ पंचायत के जैथलिया ग्राम पंचायत में स्थानीय ग्राम पंचायत और गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति अभिनवन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए ल इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार के सदस्य ध्रुवकुमार कविया ने गायत्री सेवा संस्थान द्वारा जनजाति अंचल में बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बाल अधिकारों में पंचायत की भूमिका पर संवाद किया। इस अवसर पर दल में सम्मिलित जयपुर के समाजसेवी गोविंद जाँगिड ने स्थानीय पंचायत के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उच्च शिक्षा में हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया l इस बैठक में गायत्री सेवा संस्था से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राम चन्द्र मेघवाल ने बताया कि जैथलिया ग्राम पंचायत को बाल मित्र पंचायत ग्राम पंचायत बनाने व चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 जैसे मुद्दों पर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी संदीप टेलर, टीम गायत्री सेवा संस्थान से ब्लॉक समन्वयक नंदलाल मीना व पूजा राजूपत, रमेश बुज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम व वार्डपंच व ग्रामीणों ने राजस्थान राज्य बाल आयोग के सदस्य श्री ध्रुव कुमार कवीया के आथित्य में बाल अधिकारों पर कार्य करने व जैथलिया ग्राम पंचायत को बाल मित्र ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प लिया।