स्वास्थ्य सेवाओं में आधारभूत सुधार हेतु भारत सरकार से आए प्रतिनिधि ने किया जिले का दौरा

प्रतापगढ। स्वस्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि सी के रामास्वामी ने भारत सरकार के आशान्वित खण्ड कार्यक्रम के तहत् शनिवार को जिले का दौरा किया। उनके यहां पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी डी मीना एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ जगदीप खराड़ी ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया।
सीएमएचओ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर और अधिक कार्य कर रही है इसी के तहत भारत सरकार के प्रतिनिधि किसी के रामास्वामी द्वारा जिले के पीपलखुट खण्ड का दौरा कर स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र पड़लिया और पीएचसी सुहागपुरा तथा सीएचसी पीपलखुट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मात्र एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न कॉम्पोनेंट में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश एवं जानकारी दी इसी के साथ उन्होंने ब्लॉक आसान्वित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अपेक्षित सुधार के बाबत जरूरी जानकारी भी प्रदान की।आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।
डेप्युटी सीएमएचओ डॉ जगदीप खराड़ी ने बताया कि भारत सरकार के आशान्वित खण्ड कार्यक्रम के तहत् चिकित्सा विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति तथा चिकित्सा विभाग की विभिन्न सेवाओं को सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने तथा मातृ मृत्यु ओर शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों को मिलना चाहिए। इसलिए लगातार प्रयास और सुधार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!