रानी रोड मोड पर फिर हुआ हादसा: ट्रेलर में सवार एक व्यक्ति घायल 

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, रानी रोड पर गुरुवार देर रात 10:30 बजे के लगभग अहमदाबाद से उदयपुर की ओर जा रहे ट्रेलर द्वारा स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहा ट्रेलर टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाला ट्रेलर सामने वाले हाईवे पर जा पहुंचा। प्रत्यक्ष दर्शी रानी रोड निवासी डॉक्टर लोकेश बसेर ने तुरंत पुलिस थाना में सूचना दी जिस पर थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड के निर्देशन में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पीछे वाले ट्रेलर का आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि सामने वाले रोड से किसी प्रकार का वाहन नहीं आ रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचने के बाद दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रोलों को एक तरफ करवा कर यातायात को सुचारु किया गया। पीछे चल रहे ट्रेलर में घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरवाड़ा भेजा गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। उल्लेखनीय है कि रानी रोड मोड एवं बस स्टैंड के सामने लगे स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाने से आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं घटित हो रही है। कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर जब तक ओवर ब्रिज अथवा बाईपास का निर्माण नहीं होता है तब तक वाहन चालकों को एवं कस्बा वासियों को इस तरह की घटनाओं से दो दो हाथ होना पड़ता रहेगा।
चार अलग अलग प्रकरण में 45 लीटर देशी हथकढ़ शराब बरामद
खेरवाड़ा, उपखंड नया गांव के पाटिया थाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गुरुवार देर शाम चार स्थानों पर अलग-अलग कार्यवाही करते हुए गणेश घाटी एवं डामोर फला में सहायक उप निरीक्षक मनीष मीणा द्वारा, खेड़ा घाटी, खड़काया रोड़ पर हैड कांस्टेबल वाल चंद ने गस्त के दौरान अभियुक्त शैलेश पुत्र सोमा पांडोर से 10 लीटर, अरविंद पुत्र हूरजी डामोर से 7 लीटर एवं प्रकाश पुत्र कालू राम डामोर से 8 लीटर, अनेश्वर पुत्र बसु तबियाड से 20 लीटर प्लास्टिक के जरीकेन में देसी हथकड़ी शराब को परिवहन कर रहे थे। पुलिस जाब्ता को देखकर अभियुक्त जरीकेन को बीच रास्ते में छोड़कर पगडंडी रास्ते से फरार हो गये। मौके पर छोड़े गए जरीकेन का ढक्कन खोलकर अंदर देखने पर एवं सुघने एवं चखने से ज्ञात हुआ कि अलग अलग जरीकेन में कुल 25 लीटर देसी महुआ हतकढ़ शराब होना पाया गया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक मनीष मीणा एवं हेड कांस्टेबल वाल चंद द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
………… ………. ……….
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!